ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में उसी की धरती पर हराने वाली नई टीम ने दुनिया में धाक जमा दी है। इस जीत को देश में सभी क्रिकेटर्स को आंखों पर बिठाया गया। लेकिन इस टेस्ट सीरिज़ के दौरान बॉलर मोहम्द सिराज के पिता गुजर गए थे। लेकिन टेस्ट के दौरान सिराज ने देश की ख़ातिर वहां आना मुनासिब ना समझा और देश के लिए खेलते हुए एक टेस्ट में पांच विकेट भी लिए।
अपने खेल और देश के लिए सिराज के समर्पण को देखकर एक्टर धर्मेंद्र भावुक हो गए और उन्होंने ट्विटर पर सिराज को लिखा कि “सिराज, भारत माता के वीर सपूत तुम्हें बहुत प्यार। नाज़ है तुझ पर। दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिये तुम वतन की आन के लिए मैच खेलते रहे। और एक अनहोनी जीत वतन के नाम दर्ज़ करके लौटे। कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देखकर मन भर आया”।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटने के बाद सिराज सीधे अपने पिता की कब्र पर गये। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इन्हें देखकर ही धर्मेंद्र भावुक हो गए थे।
धर्मेंद्र इन दिनों फ़िल्मी दुनिया से दूर अपने फार्म हाउस पर वक़्त बिताते हैं। अक्सर वो अपने फार्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। जो लोगों में बहुत मशहूर भी होती हैं।