#RepublicDay: परेड के कारण बंद रहेंगे रास्ते

#Farmersparade: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और उसके बाद किसान ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के कारण बहुत सारे रूट्स डाइवर्ट रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस ने बहुत सारे रूट्स की बजाए दूसरे रास्तों के इस्तेमाल की हिदायद दी है। दिल्ली के राजपथ, इंडिया गेट और विजय चौक के अलावा सिंधु बार्डर से ट्रांसपोर्ट नगर, टिकरी बार्डर से कंझावला और बवाना के कई रास्ते आज डाइवर्ट रहेंगे।

दरअसल रिपब्लिक डे परेड के तुरंत बाद ट्रैक्टर परेड के दौरान जाम की समस्या पैदा न हो, इसलिए ये डाइवर्जन किया गया है। इसको लेकर यातायात पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई।

ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक (आपरेशंस) मीनू चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर परेड के तीनों रूटों पर यातायात बंद रहेगा। इसलिए वाहन चालक इन रास्तों पर जाने से बचें। साथ ही एडवाइजरी के मुताबिक बताए गए मार्गों का ही इस्तेमाल करें।

सिंधू बॉर्डर

सिंघू बार्डर-संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर-डीटीयू-शाहबाद डेयरी-बरवाला गांव-पूठ खुर्द गांव-कंझावला टी प्वाइंट-कंझावला चौक-कुतुबगढ़-औचंदी बार्डर-खरखोंदा टोल प्लाजा।

सिंघू बार्डर से एनएच-44 जीटी करनाल रोड की ओर जाने वाले यातायात को सिंघू शनि मंदिर, अशोक फार्म / जंती टाल, हमिदपुर, सुंदरपुर माजरा, जिंदोपुर मुखमेलपुर, कादीपुर, कुसुम कालोनी, मुकरबा चौक, जीटीके डिपो से डायवर्ट किया जाएगा।

बवाना डाइर्वजन

बवाना रोड की ओर जाने वाले यातायात को केएनके मार्ग, जीथ्रीएस माल, मधुबन चौक, रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन, रिठाला चौक, पनसली चौक, हेलीपेड टी प्वाइंट, उत्सव रोड, डीएसआइआइडीसी रोड सेक्टर-4, नरेला-बवाना रोड, चित्रा धरम कांटा, डीएसआइआइडीसी गोल चक्कर और झंडा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

कंझावला डायवर्जन

कंझावला रोड की ओर जाने वाले यातायात को कराला, कंझावला गांव, जौंती टोल, कुतुबगढ़-गढ़ी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। एनएच-44-जीटी करनाल रोड, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बादली मेट्रो स्टेशन, बादली-बवाना रोड, बवाना रोड से बवाना चौक, बवाना-कंझावला रोड और कंझावला रोड से औचंदी बार्डर।

टीकरी बार्डर डाइवर्जन

टीकरी बार्डर-नागलोई-बापरौला गांव-नजफगढ़ रोड सहित फिरनी रोड-झड़ोदा बार्डर- रोहतक बाईपास (बहादुरगढ़)-असोदा टोल प्लाजा।

रोहतक रोड से किराडी़ मोड़ और मंगोलपुरी की ओर, घेवरा मोड़ से कंझावला की ओर, पीरागढ़ी चौक से डिस्ट्रिक्ट सेंटर और मंगोलपुरी की ओर डाववर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही झटीकरामोड़ नजफगढ़ से व्यावसायिक वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

वहीं, द्वाराका मोड़ से दिल्ली गेट और नजफगढ़ के बीच व्यावसायिक वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही गोयला डेयरी प्वाइंट से नजफगढ़ के, शुरखपुर टी प्वाइंट से ढांसा रोड की ओर किसी व्यावसायिक वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। झड़ोदा नाले से वाहनों को कैर गांव की ओर डायवर्ट कर और ढांसा रोड से निकाला जाएगा। पुराने ककरौला रोड पर स्थित नजफगढ़ नाले से नजफगढ़ की ओर किसी भी व्यावसायिक वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *