#IndiaTogather: भारतीयों ने दिया विदेशियों को करारा जवाब

#IndianStarts: पॉप स्टार रिहाना और मिया खलीफा जैसी पोर्न स्टार के किसान आंदोलन पर कमेंट के बाद भारतीय सेलेब्रिटिज ने विदेशी ताकतों को करारा जवाब दिया है। सचिन तेंदुलकर, अजय देवगन, करन जौहर, सुनील शेट्टी समेत कई फिल्मी सितारों ने इन विदेशी स्टार्स की भारतीयों के बीच दरार डालने की कोशिश से दूर रहने के लिए कहा।

पॉप स्टार रिहाना ने अमेरिकी न्यूज चैनल CNN की एक खबर पोस्ट कर सवाल उठाया- ‘हम इस पर (भारत के किसान आंदोलन पर) बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ उनकी इस पोस्ट को 2.20 लाख लोगों ने री-ट्वीट किया। इसके बाद नॉर्वे की 18 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी CNN की उसी खबर को टैग करते हुए कहा, ‘हम भारत के किसान आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाते हैं।’

इसके बाद पोर्न स्टार मिया खलीफा ने भी इस ख़बर को पोस्ट किया। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी ने भी इसपर पोस्ट किया।

रिहाना के पोस्ट के बाद तो भारत के सेलेब्रिटिज ने इनको जवाब देना शुरू किया, सबसे पहले कंगना रनोट ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘बैठ जाओ मूर्ख। हम तुम लोगों की तरह अपना देश नहीं बेच रहे। कोई भी इस मुद्दे पर इसलिए बात नहीं कर रहा, क्योंकि हिंसा फैला रहे लोग किसान नहीं, आतंकी हैं।’

ग्रेटा थनबर्ग के बयान पर भी कंगना ने कोयंबटूर की 105 साल की पप्पम्माल का जिक्र किया, जो ऑर्गेनिक फार्मिंग करती हैं। कंगना ने ट्विट किया कि हमारी दादी के बारे में कोई फैंसी एक्टिविस्ट बात नहीं करेगा, लेकिन लोग भोली-भाली और लाड़-दुलार में बिगड़ीं ग्रेटा को जरूरत प्रमोट करेंगे।

इसके बाद अक्षय कुमार ने #IndiaTogether के साथ लिखा, ‘किसान हमारे देश का बेहद अहम हिस्सा हैं। उनके मसलों का हल निकालने के लिए जो कोशिशें हो रही हैं, वो नजर आ रही हैं। हमारे बीच दरार पैदा करने वालों पर ध्यान देने की बजाय हम इस मसले के हल की उम्मीद करें।’

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने भी इसी हैशटैग के साथ लिखा- भारत की सम्प्रभुता से समझौता नहीं हो सकता। विदेशी ताकतें सिर्फ बाहर से देख सकती हैं, वे हिस्सेदार नहीं हो सकतीं। भारतीय ही भारत को जानते हैं और उन्हें ही भारत के बारे में फैसला करना चाहिए।

डायरेक्टर करण जौहर ने लिखा, ‘हम लोग मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हमें सब्र की जरूरत है। हमारे किसान भारत की रीढ़ हैं। हमें किसी को दरार पैदा करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।’

एक्टर अजय देवगन और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर ने लिखा कि हमें किसी भी तरह के प्रोपेगैंडा में नहीं फंसना चाहिए, बल्कि एकजुट रहना चाहिए।

सुनील शेट्‌टी ने लिखा, ‘हमें हमेशा बड़ा नजरिया रखना चाहिए। आधे सच से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं होता है।’

सोशल मीडिया पर मामला बढ़ता देख विदेश मंत्रालय को बयान जारी करना पड़ा। इसमें कहा गया, ‘हम गुजारिश करेंगे कि ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने से पहले तथ्यों का पता लगाया जाए और मुद्दों को अच्छी तरह समझ लिया जाए। सोशल मीडिया पर सनसनीखेज हैशटैग और टिप्पणियां लुभावनी बन जाती हैं, खासकर तब, जब मशहूर हस्तियों और अन्य लोग इससे जुड़ जाते हैं, जबकि उनका बयान न तो सटीक होता है और न ही जिम्मेदाराना।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *