#Sachin: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के किसान आंदोलन पर विदेशियों की टिप्पणियों पर करारा जवाब को लेकर नाराज़ कांग्रेस पार्टी के कार्यकत्ताओं ने सचिन तेंदुलकर के पोस्टर पर कालिख पोत दी। केरल में युवा कांग्रेस के लोगों ने सचिन तेंदुलकर के कटआउट पर कालिख पोत दी। इससे पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ गई गई है। लोगों ने इसको लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला है।
दरअसल दो दिन पहले कुछ विदेशियों के भारत के कृषि कानूनों को लेकर कही गई बातों पर सचिन ने बिना किसी का नाम लिए ट्विट किया था कि, ‘भारत की संप्रभुता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। विदेशी ताकतें दर्शक तो बन सकती हैं इसमें भाग नहीं ले सकतीं। भारतीय, भारत को जानते हैं और उन्हें ही भारत के लिए फैसला लेना चाहिए। एक देश के तौर पर एकजुट रहें।’ इस ट्विट के बाद कृषि कानूनों के नाम पर देश को विदेशों में बदनाम कर रहे लोगों में परेशानी हो गई है।
इसी से परेशान कांग्रेस ने केरल में सचिन के पोस्टर पर कालिख पोत दी है। इसको लेकर अब पूरा देश इस कदम की आलोचना कर रहा है। ट्विटर पर IStandWithSachin नाम से एक पूरी मुहिम चल रही है। इसमें मुकेश नाम के एक व्यक्ति ने लिखा है कि “सचिन तेंदुलकर के फोटो पर काली स्याही डाल देने से साबित होता है कि कांग्रेस कितनी गंदी राजनीति कर रही है”।
दुर्गा सारन ने लिखा है कि “सचिन ने हमेशा अपने हेलमेट पर लगे तिरंगे के लिए खेला है”।
प्रखर श्रीवास्तव ने एक कविता लिखी है कि तेरे पसीने से बनाये रिकॉर्ड मैं जलाता कैसे… तेरे हाथों से बने रिकॉर्ड मैं भुलाता कैसे… जिनको इक उम्र कलेजे से लगाये रखा… दीन जिनको, जिन्हें ईमान बनाये रखा… आज वो दुनिया को दिखाने आया हूं… कुछ नादानों को समझाने आया हूँ। प्रखर ने साथ ही सचिन की के रिकॉर्ड वाली के पोस्ट भी ट्विट की है। काफी लोगों ने इस ट्विट को रिट्विट भी किया है।
दरअसल सचिन को लेकर पूरे देश में काफी भावनाएं हैं, ऐसे में सचिन के पोस्टर पर कालिख पोतने से पूरे देश में कांग्रेस और इस आंदोलन को लेकर काफी गुस्सा सामने आ रहा है।