#INDvsENG: इंग्लैंड की टीम ने एक विशाल स्कोर बना लिया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 578 रनों पर ऑलआउट कर दिया। अंतिम दो विकेट जस्प्रीम बुमराह और आर अश्विन ने बांटें है। कल के स्कोर 555/8 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 23 रन और जोड़े। अंतिम दो विकेट लंबा नहीं टिक पाए। हालांकि एक समय इंग्लैंड की टीम 600 रन से ज्य़ादा का स्कोर बनाती दिख रही थी। लेकिन बाद में पुछल्ले बल्लेबाज़ों को भारतीय गेंदबाज़ों ने जल्द ही निबटा दिया।
#TestUpdate: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के 218 रन की मदद से मेहमान टीम ने उम्मीद के मुताबिक विशाल स्कोर बना लिया है। इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में खेल के दूसरे दिन 8 विकेट पर 535 रन बना लिए हैं। फिलहाल डॉम बेस और जैक लीच क्रीज पर हैं। इससे पहले इशांत शर्मा ने लगातार दो बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले जोस बटलर और फिर जोफ्रा आर्चर को लगातार दो बॉल्स पर आउट किया। बटलर 30 और आर्चर शून्य पर आउट हुए।
इससे पहले कप्तान जो रूट ने कई रिकॉर्डस अपने नाम कर लिए, उन्होंने 100 टेस्ट में पांच डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो 218 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहबाज नदीम ने LBW किया। रूट की यह 5वीं डबल सेंचुरी रही। वे सिक्स लगाकर 200 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने।
#JoeRoots: इंग्लैंड की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है, पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम ने तीन विकेट खोकर 357 रन बना लिए हैं। जहां रूट्स ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं बेन स्ट्रोक्स ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। इंग्लैंड की टीम ने आज सुबह से लेकर अभी तक बिना विकेट खोए 100 से ज्य़ादा रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 100वें टेस्ट में 150+ रन की पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने 2005 में अपने 100वें टेस्ट में 184 रन की पारी खेली थी। इंजमाम ने यह पारी बेंगलुरु में भारत के खिलाफ ही खेली थी। रूट के अलावा स्टोक्स ने भी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 73 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
रूट ने लगातार तीसरे टेस्ट में 150+ रन की पारी खेली। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने उन्होंने दो टेस्ट में 228 रन और 186 रन बनाए थे। वह लगातार 3 या इससे ज्यादा टेस्ट में 150+ रन की पारी खेलने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने 2007 में सबसे ज्यादा लगातार 4 टेस्ट में 150+ रन की पारी खेली थी।
उधर भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बांधने में नाकामयाब रहे हैं। सिर्फ बुमराह ने ही दो विकेट अभी तक लिए हैं। एक विकेट आर अश्विन ने लिया है। भारत ने अभी तक 120 ओवर किए हैं।