#CoronaVirusUpdate: फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद अब सरकार ने 45 से 60 साल की उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू करने का फैसला किया है, हालांकि प्राथमिकता उन लोगों को दी जाएगी जोकि किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। इसके साथ ही 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा। बुजुर्गो की उम्र और पहचान के लिए मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा।
45 साल से 60 साल के बीच वाली श्रेणी में आने वालों को अन्य लोगों की ही तरह पहले कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अभी कोविन एप सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। उपलब्ध होने के बाद आधार कार्ड के जरिये इस पर रजिस्ट्रेशन होगा। इसके बाद फोटो आइडी व हस्ताक्षर किया हुआ मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। इसके बाद नजदीकी केंद्र पर टीकाकरण के लिए बुकिंग की जाएगी। मेडिकल सर्टिफिकेट का फॉर्मेट जल्द ही राज्यों को दिया जाएगा। इसे स्थानीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा। जनरल फिजीशियन का हस्ताक्षर कराया हुआ फॉर्म टीकाकरण केंद्र पर दिखाना भी पड़ सकता है।
टीकाकरण के लिए किन बीमारियों को गंभीर की श्रेणी में रखा जाएगा, अभी इसकी सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस सूची में दिल, फेफड़े, किडनी और लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारियां शामिल हो सकती हैं। साथ ही डायबिटीज, कैंसर, गंभीर अस्थमा और दिमागी बीमारियों को भी इसमें रखा जा सकता है। अंग प्रत्यारोपण, बोन मैरो या स्टेल सेल प्रत्यारोपण वालों को भी इस श्रेणी में रखे जाने का अनुमान है।
अभी तक सरकार ने 60 साल के ऊपर वाले लोगों को ही मुफ्त वैक्सीन की घोषणा की थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए अब 45 साल से ऊपर वाले गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगो को भी इसमें शामिल किया गया है।