#SubhmanGill: शुभमन गिल के ओपनर के तौर पर लगातार विफल होने के बाद अब ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की बात उठने लगी है। फिलहाल भारत के पास रोहित शमार् के साथ ओपनिंग की दावेदारी ठोकने के लिए मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ मौजूद हैं, जोकि फॉर्म में लौट चुके हैं। शॉ ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने दो शतक जमाया है। इसमें से एक दोहरा शतक था जिसमें उन्होंने नाबाद 227 रन की पारी खेली। अब तक के 5 मैच में वह 134 की धमाकेदार औसत से 404 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही के एल राहुल भी ओपनिंग के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। ऐसे में शुभमन का लगातार फेल होना उन्हें मुश्किल में डाल सकता है।
युवा ओपनर शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अच्छी बल्लेबाजी की थी। रोहित शर्मा के साथ उनकी जोड़ी ने सीरिज़ जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन इंग्लैंड के दौरान वो रन नहीं बना पा रहे हैं। चार मैचों की टेस्ट सीरीज की पिछली 7 पारियों में से 6 में वो फ्लॉप ही रहे हैं। इसमें उन्होंने 29, 50, 0, 14, 11, 15*, 0 रन की पारी खेली है। इसमें वो दो बार शून्य पर आउट हुए हैं तो वहीं उनके नाम पर सिर्फ एक ही अर्द्धशतकीय पारी है। अब तक चार मैचों की सीरीज में खेली गई 7 पारियों में से एक में ही वह अर्धशतक बना पाए हैं। दो पारी में वह खाता भी नही खेल पाए और एक पाचास रन के स्कोर के अलावा वह 15 रन का ही सर्वाधिक स्कोर बना पाए हैं।
शुभमन की बल्लेबाज़ी पर वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि शुभमन गिल का अपनी बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है, खास तौर पर जब गेंद अंदर की तरफ आती है तो इस तरह की गेंद पर किस तरह से खेला जाए उसे सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गिल के साथ थोड़ी तकनीकी दिक्कत भी है। आप देख सकते हैं कि बल्लेबाजी के दौरान उनका सिर नीचे की तरफ गिर रहा है और दाहिना पैर एक्रॉस जा रहा है। उन्हें इन सबमें बदलाव करने की जरूरत है।
चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 29 रन पर आउट होने वाले शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 50 रन बनाया था। इस पारी को देखने के बाद लगा था वो आगे सीरीज में वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चेन्नई के दूसरे टेस्ट में वह शून्य और 14 रन बना पाए। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 11 और 15 नाबाद रन की पारी खेली। अब चौथे टेस्ट की पहली पारी में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए।