#FarmersProtest: यूपी गेट से गाज़ियाबाद जाने वाला रास्ता खुला

Kisan Andolan: उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने वाले लोगों के राहत की खबर है, किसान आंदोलन की वजह से पिछले तीन महीनों से बंद पड़ा नेशनल हाइवे 24 अब खुल गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से यह फैसला लिया गया है। दिल्ली पुलिस से मुताबिक, आम जनता की सुविधा को देखते हुए दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले NH-24 के मार्ग को खोल दिया गया है। दरअसल पिछले कुछ समय से आंदोलन लगातार कमज़ोर पड़ रहा है। साथ ही वहां किसान भी अब काफी कम संख्या में रह गए हैं। 

दरअसल 26 जनवरी की हिंसा के बाद ये रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खासकर दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों  में जाने के लिए लोगों को काफी घूमकर जाना पड़ता था। अब इस रास्ते को खोल दिया गया है। 

सोमवार को इस रास्ते के खुलने से दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। उधर, तीन महीने से भी अधिक समय से दिल्ली-एनसीआर के सिंघु, शाहजहांपुर, गाजीपुर, टीकरी, पियाऊ मनियारी, झरोडा और ढासा बॉर्डर और पूरी तरह से बंद हैं। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़  रहा है।

इससे पहले 2 मार्च को भी दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर के जरिये दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली सभी बंद लेनों में से एक लेन खोल दी थी, लेकिन फिर दोपहर बाद फिर बंद कर दिया था। यहां पर बता दें कि दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला रास्ता दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद बंद किया था। गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले रास्ते पर किसान अब भी बैठे हैं, हालांकि इनकी संख्या बेहद कम हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *