#NIAProbe: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री रहते हुए मुख्यमंत्री फंड से अपने रिश्तेदारों और पार्टी के लोगों को टीवी फ्रिज और हवाई यात्राएं तक कराई है। NIA ने मुफ्ती के एक सहयोगी के यहां छापे में एक ऐसी डायरी पकड़ी है, जिसमें इन सबकी इंट्री की गई है। दरअसल NIA मनी लाउंड्रिंग का पता लगाते लगाते इस डायरी तक पहुंच गई है। दो दिन पहले इस बारे में महबूबा से भी पूछताछ की गई है।
अग्रेंजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री रहते हुए महबूबा ने सरकारी फंड को अपने रिश्तेदारों और अपने पार्टी के लोगों पर जमकर उड़ाया था। 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक का खर्च पार्टी और अन्य लोगों को पार्टियां देने उनके घरों का सामान खरीदने और पीडीपी की रैली के लिए भी इस फंड से पैसे गए हैं। इस बारे में महबूबा ने भी स्वीकार किया है कि उनको इस डायरी के पेज दिखाए गए हैं।
अब एजेंसी उनके परिवार से उनके बैंक अकाउंट में कैश पैसों के जमा होने के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। ED महबूबा के परिवार के लोगों के अकाउंट में आने वाले कैश को लेकर इन लोगों से पूछताछ करने वाली है। महबूबा की मां गुलशन नज़ीर के खातों में अच्छा ख़ासा कैश लगातार जमा होता रहा है। इसके साथ ही मेहबूबा के भाई बहन और बेटी के खातों में कैश अकाउंट जमा होता रहा है। इस इंकम के बारे में में कोई जानकारी नहीं है। दरअसल पहले ये कैश परिवार के कुछ लोगों के अकाउंट में आता था और बाद में ये महबूबा की मां के खाते में चला जाता था। इसी तरह एक बड़ी रकम भी एक ब़े होटल मालिक के खाते में आई थी, जिसको बाद में महबूबा के परिवार के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया था।