#Tejas: बढ़ते हुए कोरोना का असर अब रेलवे की सेवाओं पर भी पड़ने लगा है। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन को 1 महीने के लिए बंद कर दिया है। पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई-अमहदाबाद के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन (82902/82901) को दो अप्रैल से अगले एक महीने तक के लिए रद्द कर दिया गया है। हालांकि ये ट्रेन पहले भी कम पैसेंजर्स की वजह से रद्द की गई थी।
रेलवे के मुताबिक जिन लोगों ने तेजस ट्रेन (Tejas Express) में टिकट बुक कराया हुआ है, वो ऑटोमैटिक कैंसल हो जाएंगे और उनके पैसे यात्रियों को मिल जाएंगे। दरअसल पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद भारतीय रेलवे ने सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया था और तेजस ट्रेन अक्टूबर तक बंद रही थी। अक्टूबर में ही मुंबई-अमहदाबाद तेजस ट्रेन को फिर शुरू किया गया था, लेकिन कम पैसेंजर्स की वजह से इसे नवंबर में बंद कर दिया गया और फिर इसे इस साल 14 फरवरी को शुरू किया गया था। हालांकि रेलवे की बाकी सेवाएं पूरी तरह से चल रही हैं।
बड़ी बात ये है कि फरवरी महीने में जब कोरोना काफी कम हो गया था, तब भी रेलवे ने पैसेजर्स ट्रेन नहीं चलाई थी। संसद में भी ये मुद्दा उठा था। कहा जा रहा था कि रेलवे अपनी कमाई को बढ़ाने के लिए सिर्फ विशेष ट्रेनें ही चला रहा है। जबकि आम लोगों को आने जाने के लिए पैसेंजर्स और अन्य ट्रेनें नही चला रहा है। दूसरी ओर जिस तेजस ट्रेन को रद्द किया गया है। वो पहले भी कम पैसेंजर्स की वजह से रद्द की गई थी।