#LoveJihadAgain: माजिद ने मोहित बनकर लड़की को फंसाया और दोस्तों को भी करवाया रेप

#LoveJihad: लव जेहाद का एक ओर मामला सामने आया है। इसमें माजिद ने मोहित बनकर पहले नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे प्रेगनेंट कर दिया। इस गुनाह में माजिद का परिवारवालों ने भी इसका साथ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने राज्य सरकार से 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी हैं।

दरअसल नाबालिग लड़की उज्जैन की रहने वाली है, जोकि नौकरी के लिए महाराष्ट्र के मालेगांव में गई थी। वहां उत्तर प्रदेश के औरेया का रहने वाला माजिद उसे मोहित बनकर मिला। उसने नाबालिग के साथ दोस्ती की और फिर से प्रेम जाल में फांस लिया। फिर उसके साथ रेप किया। माजिद बाद में इस नाबालिग को पुणे, दिल्ली और औरेया भी लेकर गया था। औरेया में माजिद के दोस्तों ने सामुहिक बलात्कार किया। इस दौरान लड़की प्रेगनेंट हो गई। इस बात का जब माजिद को पता चला तो उसने इस नाबालिग को अपनी बहन के पास उज्जैन भेज दिया। वहां इस लड़की ने एक दिव्यांग बच्चे को जन्म दिया। जोकि बाद में मर गया।

इस दौरान नाबालिग लड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने अपने साथ वाले बेड पर भर्ती एक दूसरी लड़की को अपनी कहानी बता दी। वो लड़की हिंदु जागरण मंच से संबंधित थी। उसने लड़की को समझाकर मामला पुलिस को बताया और फिर माजिद को फोन कर किसी काम से वहां अस्पताल बुलाया। पुलिस ने माजिद को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेकर उज्जैन के कलेक्टर और एसपी से मामले पर 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *