#CoronaUpdates: वैक्सीनेशन पर सरकार ने लगाया पूरा दम

#VaccinationDrive: कोरोना को लेकर देश में मचे हाहाकार के बीच आज से देशभर में ‘टीका उत्सव’ शुरू किया जा रहा है। सरकार की कोशिश है कि देश में ज्य़ादा से ज्य़ादा लोगों का वैक्सीनेशन हो जाए। लिहाजा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से देशभर में टीका उत्सव शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जाए।

दरअसल देश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, पिछले चार दिनों से लगातार एक लाख से ज्य़ादा कोरोना मरीज सामने आ रहे है। इसको देखते हुए सरकार ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेज़ी लाने का फैसला लिया है। भारत वैसे भी वैक्सीनेशन के मामले में नंबर वन बन गया है। देश में 89 दिनों में 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

 ‘टीका उत्सव’ की अपील में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हमें विशेष अभियान के जरिए अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करना चाहिए। देश में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण अभियान की गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा के दौरान पीएम मोदी ने अपील की थी कि उन सभी लोगों का टीकाकरण कराने पर ध्यान केंद्रित करें जो 45 साल से अधिक उम्र के हैं। उन्होंने कहा था कि कभी-कभी इससे माहौल बदलने में मदद मिलती है। ज्योतिबा फुले की जयंती 11 अप्रैल को है और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती है। क्या हम टीका उत्सव का आयोजन कर सकते हैं और टीका उत्सव का माहौल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को तेजी से बढ़ने से रोकने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा।

कोरोना की लहर हुई खतरनाक

कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमितों को रोज का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में पहली बार देश में 1.52 लाख कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई। महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार एक दिन में इतने ज्यादा मरीज मिले हैं। हालांकि इस दौरान 90 हज़ार लोग ठीक भी हुए और 838 लोगों की मौत हुई। मौत के मामले में इस साल दूसरी बार एक दिन में 800 या इससे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। इससे पहले 8 अप्रैल को 802 लोगों की मौत हुई थी। देश में एक्टिव केस यानी कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। बीते दिन इसमें 61,329 की बढ़ोतरी रिकॉर्ड हुई और एक्टिव केस का आंकड़ा 11 लाख 2 हजार 370 तक पहुंच गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *