#CoronaUpdates: लगातार तीसरे दिन दो लाख से ज्य़ादा कोरोना मरीज

#Covid19: भारत में बहुत ही तेज़ी से फैल रहा है। लगातार तीसरे दिन भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से ज्य़ादा केस सामने आ गए हैं। शनिवार को नए मामलों का एक और रिकॉर्ड बना लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले सामने आएं हैं और 1,341 लोगों की मौत हो गई। पिछले दो दिनों से सभी राज्यों में स्थिति खराब थी। लेकिन शुक्रवार दोपहर से ही केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित किया और ऑक्सीजन सप्लाई और अन्य दवाइयों की सप्लाई सुनिश्चित करनी शुरू की। इसके साथ साथ केंद्रीय अस्पतालों में भी अतिरिक्त बेड की व्यवस्था भी की जा रही है। हालांकि देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,45,26,609 हो गया और मरने वालों की संख्या 1,75,649 हो गई है। पिछले 9 दिनों से हर दिन आने वाले संक्रमण का आंकड़ा रिकॉर्ड बना रहा है। कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत अब कोरोना के मामले में दुनिया का दुसरे नंबर का देश हो गया है। संक्रमित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले स्थान पर है। हालांकि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के कहर से बचाव के लिए तमाम पाबंदियां व सख्ती भरे कदम उठाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रेदेश और देश की राजधानी दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू समेत अन्य सख्त उपायों का ऐलान किया जा चुका है।

देश में कोरोना को देखते हुए वैक्सीनेशन का काम तेज़ी से चल रहा है। देश में 16 जनवरी से लेकर अब तक कुल 12 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। संक्रमण के संकट से निजात के लिए सरकार ने विदेशी वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को रात आठ बजे तक 26.14 लाख टीके लगाए गए। मंत्रालय ने बताया कि सबसे ज्यादा 45 साल से अधिक उम्र के 8.45 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली और 45 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *