#OxygenPlant: वेदांता का प्लांट कर सकता है ऑक्सीजन की कमी को पूरा

#VedantaPlant: मेडिकल ऑक्सीजन की भारी किल्लत के बीच वेदांता ने अपनी बंद पड़ी कॉपर यूनिट स्टरलाइट कॉपर से ऑक्सीजन का उत्पादन करने की पेशकश तमिलनाडु सरकार और केंद्र सरकार से की है। कंपनी ने इसके लिए ऑक्सीजन यूनिट को खोलने की इजाजत मांगी है। इसके लिए कंपनी के सीईओ पंकज कुमार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। कंपनी के मुताबिक उनके इस बंद पड़े प्लांट से 1000 टन ऑक्सीजन का उत्पादन रोज़ाना हो सकता है।

कंपनी के मुताबिक उसके पास तूतीकोरिन कॉपर प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन करने का प्लांट है। इसके दो यूनिट्स की बदौलत प्रति दिन 1000 टन ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकता है। देश में इस वक्त ऑक्सीजन की किल्लत को काफी हद तक इस प्लांट से ऑक्सीजन उत्पादन से दूर किया जा सकता है। फिलहाल यह ऑक्सीजन प्लांट, मुख्य कॉपर प्लांट की तरह ही तमिलनाडु प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और तमिलनाडु सरकार के आदेशों के कारण बंद है।

कंपनी का ये भी कहना है कि उसके कर्मचारी कम से कम समय में इन बंद पड़े प्लांट्स से ऑक्सीजन का उत्पादन चालू कर सकते हैं और सरकार के आदेशों के मुताबिक संबंधित गंभीर इलाकों में ऑक्सीजन की सप्लाइ कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *