#AmazonMedicineSale: अमेजन उन दवाओं और प्रोडक्ट को भी ऑनलाइन बेच रहा है, जोकि बिना डॉक्टर के पर्चे के बेचना मना है। कैथल के जिला पीएडीटी अधिकारी ने खुद जांच के लिए मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) किट मंगाकर देखी। तो ये किट डिलीवरी हो गई।
दरअसल हरियाणा से लगातार इस किट के अमेजन पर मिलने की ख़बरें आ रही थी। खुद कैथल के डिस्ट्रिक पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉ. गौरव पूनिया को इसकी कई शिकायतें मिल चुकी थी। इसलिए गौरव पुनिया ने खुद अमेजन की साइट पर ग्राहक बनकर अमेजन साइट से ऑनलाइन मंगवाई दो एमटीपी किट का ऑर्डर किया। डॉक्टर पूनिया की ऑर्डर करने के 7 दिन बाद ही उड़ीसा से बिल व डिलीवरी चार्ज समेत 2 एमटीपी किट 897 रुपए में उनके घर पहुंच गई।
उन्होंने सिविल सर्जन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद डीसी के समक्ष भी मामला संज्ञान में लाया गया। इस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डिस्ट्रिक ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मनदीप मान, डॉ. ललित जांगड़ा ने डॉ. गौरव पूनिया के घर से आई हुए एमटीपी किट बरामद की।
डिस्ट्रिक ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने एमटीपी किट की ऑनलाइन सप्लाई करने पर इसे तैयार करने वाली कंपनी, इसको बेचने वाली फर्म, डिलीवरी देने वाली अमेजन डॉट इन समेत 4 के खिलाफ डिस्ट्रिक कोर्ट में केस दायर किया है। सिविल सर्जन के आदेश के बाद अमेजन से ऑनलाइन 2 एमटीपी किट मंगवाई गई। जब डिलीवरी लेकर युवक घर पहुंचा तो वे हैरान हो गए। दरअसल ये किट गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाती है। साथ ही ये दवा बिना डॉक्टर की देखरेख के इस्तेमाल करने से इससे मरीज का नुकसान भी हो सकता है। लेकिन ये दवा ऑनलाइन बड़ी ही आसानी से उपलब्ध है। ऐसे में अवैध गर्भपात पर रोक लग पाना काफी मुश्किल हो रहा है।