क्या काम को लेकर जरूरत से ज्य़ादा संवेदनशील होने के कारण सुशांत सिंह राजपूत गहरे डिप्रेशन में चले गए थे। क्या फिल्म पानी को लेकर उनकी मेहनत जाया चली गई इसलिए सुशांत परेशान थे। अगर मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर की माने तो सुशांत पिछले चार सालों पानी नाम की फिल्म के लिए मेहनत कर रहे थे। लेकिन यश राज फिल्म्स के 150 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लेने के बाद ये प्रोजेक्ट अटक गया। बस यही वो टर्निंग प्वाइंट था जब सुशांत डिप्रेशन में जाने लगे थे। दरअसल सुशांत ने फिल्म पानी के लिए बहुत सारी तैयारी की थी और वो इस फिल्म को अपनी सबसे बेहतरीन फिल्म के तौर पर दिख रहे थे। पानी के साथ साथ सुशांत की यशराज फिल्म्स के साथ भी अनबन हो गई और दोनों का कांट्रेक्ट टूट गया। सुशांत सिंह राजपूत ने इसके बाद सुशांत फिल्म इंडस्ट्री की गुटबाज़ी का शिकार हो गए और डीप डिप्रेशन में चले गए और फिर उन्होंने थककर आत्महत्या कर ली। अब सवाल ये है कि इतने मेहनती अभिनेताओं को अगर फिल्मी गुटबाज़ी का शिकार होना पड़ेगा तो इसका नुकसान भी फिल्म इंडस्ट्री को ही होगा।
2020-07-13