गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद ये दूसरे ऐसे बड़े नेता हैं जिनको कोरोना संक्रमण हो गया है। इससे पहले भी गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की बातें चल रही थी। जिनको लेकर खुद अमित शाह ने सफाई दी थी। अपने ट्विट में अमित शाह ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स की एडवाइस पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा है। अपने संक्रमण की पुष्टि करते हुए अमित शाह ने कहा।
अपने ट्विट में अमित शाह ने कहा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार 50 हज़ार के आसपास मामले रोज़ाना आ रहे हैं।