500 साल के लंबे संघर्ष के बाद जैसे ही आज अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमिपूजन किया। तो जैसे हर गली मोहल्ले से लेकर अमेरिका के टाइम्स स्वेयर तक जय श्रीराम का नारा गूंज गया। दुनियाभर के अख़बारों और वेवसाइट्स ने इस ख़बर को ना सिर्फ अपने पहले पन्ने पर जगह दी। बल्कि ट्विटर पर तो 20 ट्रेंडिंग टॉपिक्स में से पहले 18 पूरा दिन राम नाम के ही रहे।
विदेशों में भी इस कार्यक्रम को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और पूजा अर्चना की गई। अमेरिका के प्रसिद्ध टाइम स्केवयर पर तो बड़ी स्क्रीन पर श्री राम की थ्री डी तस्वीरें चल रही थी। लंडन में भी लोगों ने गाड़ी पर भगवा झंडे लगाकर रैली निकाली और जय श्रीराम के नारे लगाए। आस्ट्रेलिया से भी रामजन्मभूमि पूजन को उत्साह से मनाने की खबरें हैं।
दिल्ली में तो कई धार्मिक संगठनों जगह जगह टीवी स्क्रीन लगा रखी थी ताकि आम जनता भूमिपूजन का लाइव प्रोग्राम हर जगह देख सके। हालांकि पुलिस की व्यवस्था भी काफी जगह की गई थी। ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो पाए।
दिल्ली में बहुत सारी जगहों पर रैलियां भी निकाली गई। रिंग रोड़ से लेकर क्नॉट सर्किल तक लोग उत्साह में गाडियों झंडे लेकर निकल पड़े। बारिश के बावजूद भी लोग उत्साह में बाहर घूमते दिखाई दिए। इससे कई सड़कों पर जाम की स्तिथि भी पैदा हो गई थी। गलियों और मोहल्लों में जगह जगह तरह तरह के कार्यक्रम किए गए। बहुत सारी जगहों पर तो बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। ताकि लोग रामजन्म भूमि के पूजन का लाइव देख सकें। अगर कहा जाए तो राम मंदिर में भूमिपूजन दुनिया की सबसे बड़ी ख़बर थी तो गलत नहीं होगा। एक विदेशी अख़बार द गार्जियन ने तो इस कार्यक्रम को तीन महीने पहले दिवाली की संज्ञा दी है।
2020-08-05