घाटी में एक और बीजेपी नेता को आतंकवादियों ने मारी गोली

पिछले कुछ समय से कशमीर घाटी में बीजेपी नेता लगातार आतंकवादियों के निशाने पर हैं। आज सुबह भी बडगाम इलाके में बीजेपी के एक नेता अब्दुल नज़ार को गोली मार दी गई। पिछले कुछ दिनों मे ये तीसरे ऐसे नेता हैं। जिन्हें आतंकवादियों ने निशाना बनाया है। बीजेपी नेता को उस समय गोली मारी गई अपने इलाके होमपुरा में सुबह सैर के लिए निकलने थे। फिलहाल उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हालांकि उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पिछले कुछ दिनों में ये तीसरे ऐसे नेता हैं जिनको आतंकवादियों ने अपने निशाने पर लिया है। इससे पहले भी बीजेपी के नेता कशमीर घाटी में अक्सर आतंकवादियों के निशाने पर रहते हैं। इससे पहले आतंकवादियों ने फौज और पुलिस में शामिल लोगों को अपने निशाने पर लिया था। पिछले कुछ समय से फौज के ऑपरेशन क्लीन चलाने के बाद आतंकवादियों को अपनी पकड़ घाटी पर कमजोर लग रही है। इसलिए अब वो बीजेपी के नेताओं पर हमला कर रहे हैं। इससे पहले दो दिन पहले ही एक अन्य बीजेपी नेता सज्जाद खाने को कांजीगुड इलाके में भी आतंकवादियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के मुताबिक अब्दुल मज़ार जब सुबह सैर कर रहे थे। उस वक्त आतंकवादियों ने उन्हें गोली मारी, गोली उनके पेट में लगी और वो वहीं गिर पड़े। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दरअसल बीजेपी अब कशमीर घाटी में अपने पैर पसारने लगी है। ऐसे इलाकों में भी उसका संगठन खड़ा होने लगा है जो आतंकवादियों के गढ़ माने जाते थे। इसी वजह से आतंकवादी परेशान हैं और वो बीजेपी के नेताओं को निशाना बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *