यूपी के बागपत में बीजेपी नेता ही हत्या

बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर को उनके खेत में ही गोली मार दी गई। बागपत जिला के पूर्व अध्यक्ष रहे संजय की कुछ लोगों के साथ पुरानी दुश्मनी थी। इसी दुश्मनी के कारण कुछ समय पहले गोलीबारी में उनके पुत्र की भी मौत हो गई थी। संजय खोखर की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन को अगले 24 घंटों में इस हत्या की रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
पुलिस के मुताबिक आज सुबह जब संजय अपने खेत में सैर के लिए गए थे। तो उस समय ही उनको किसी ने कई गोलियां मार दी। बाद में उनकी लाश उनके खेत में मिली। इससे पूरे इलाके में एक बार दहशत का महौल हो गया है। पूरे इलाके में तनाव है। इससे पहले भी संजय और उनके परिवार पर हमला हो चुका था। इसमें उनके बेटे की मौत भी हो गई थी। हालांकि अब सवाल ये उठ रहा है कि जब राज्य में बीजेपी के नेताओं को ही गोली मारी जा रही है तो ऐसे में आम लोगों की हालत क्या होगी।
बागपत के पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश लगती है। जिस तरह से उनकी हत्या की गई है, उससे साफ लगता है कि हत्यारों को पता था कि संजय सुबह सैर के लिए कहां जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी तफ्तीश जारी है और जल्द ही वो हत्यारों को पकड़ लेंगे। इस मामले पर कांग्रेस ने कहा है कि इस हत्या से एक बार फिर साबित हो गया है कि यूपी में जंगलराज है। यहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *