कोरोना वायरस से लड़ाई में वैक्सीन अब तैयार हो गई है। रूस ने सबसे पहले वैक्सीन तैयार कर ली है और सबसे पहला टीका अपनी बेटी को लगवाया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन ने दावा किया है कि उनके देश ने वैक्सीन बना ली है।
पूरी दुनिया जब कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और वैक्सीन को लेकर सभी देश अपने अपने तरीके से काम कर रहे हैं। ऐसे में रूस ने वैक्सीन बनाने का ऐलान कर दिया है। व्लादमीर पुतिन ने वैक्सीन का ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना के लिए दुनिया की सबसे वैक्सीन आज रजिस्टर्ड हुई है। एक टीवी पर घोषणा करते हुए पुतिन ने इस वैक्सीन को विकसित करने वाले सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि दुनिया के लिए ये एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। अभी तक कोरोना से करीब दो करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 7.5 लाख लोग इस बीमारी के ग्रास बन चुके हैं। ऐसे में वैक्सीन के आने से दुनिया भर के लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि कई दूसरे देशों में वैक्सीन का क्लिनिकल और ह्यून ट्रायल चल रहा है।
दूसरी ओर WHO के प्रवक्ता के मुताबिक अभी रूस और WHO कोरोना के प्रीक्वालिफिकेशन पर बातचीत चल रही है। किसी भी वैक्सीन की प्रीक्वालिफिकेशन के लिए काफी कठिन पैमाने होते हैं। जिनको लेकर रूस के डेटा को देखा जा रहा है।
2020-08-11