इस्लाम के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद गुस्साई भीड़ ने बैंगलूरू में भारी तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद पुलिस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है और 100 से ज्य़ादा लोगों को भी गिरफ्तार किया है। ये भड़काऊ पोस्ट कांग्रेस के विधायक के भतीजे ने किया था।
दरअसल कल बैंगलूरू में फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो रहा था। ये पोस्ट इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक था। बाद में ये वायरल हो गया। इसको लेकर बैंगलुरू के कई इलाकों में तनाव हो गया। बाद में लोगों को पता चला कि पोस्ट विधायक के भतीजे ने शेयर किया है तो लोग विधायक के घर पर जुटने लगे। भीड़ ने G हल्ली, कावल बायरसन्द्रा और DJ हल्ली इलाकों में गाड़ियों को आग के हवाले किया है, MLA अखण्ड श्रीनिवास मूर्ति के घर में भी तोड़फोड़ हुई हैइस दौरान हिंसक भीड़ ने रास्ते में कई जगहों पर तोड़फोड़ की। गाड़ियों में आग लगा दी और कुछ लोगों की पिटाई भी कर दी। बाद में भीड़ ने विधायक के घर को घेर लिया और वहां भी तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर बितर किया और इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दंगा करने वाले लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने पोस्ट वायरल करने वाले विधायक के भतीजे को भी गिरफ्तार कर लिया है।
2020-08-12