कर्नाटक से कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति ने कहा है कि वो बड़े ही चमत्कारिक ढंग से दंगाइयों से बच गए वरना दंगाइयों की भीड़ तो उन्हें मारने ही आई थी। इस भीड़ ने मेरा पूरा घर बर्बाद कर दिया। वहां जो भी था वो लूट लिया। वो तो अच्छा है कि मैं घर में नहीं था और किसी पड़ोसी ने मुझे फोन करके बता दिया कि मेरे घर पर हमला हुआ है। इसी कारण से मैं बच गया।
आज दोपहर को कर्नाटक के राजस्व मंत्री से मिलने के बाद श्रीनिवास जी ने कहा कि ये एक सोची समझी साज़िश के तहत हमला किया गया है और मुझे मारने की कोशिश थी। मैं इसपर सीआईडी की जांच चाहता हूं ताकि सय सबके सामने आ सके। जब हमला हुआ तो इस भीड़ को पूरी तरीके से तैयार करके लाया गया था। सबके हाथों में लाठी, डंडे और पेट्रोल बम थे। इन लोगों ने मेरे घर तो तोडा साथ ही सारी ज्वैलरी भी लूट ली। उन्होंने कहा कि पुलिस तो टाइम पर आ गई थी। वरना ये दंगाई उनके घर को गैस सिलेंडर से उड़ाने वाले थे।
अपने रिश्तेदार के फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने कहा कि उसके साथ पिछले 10 सालों से कोई रिश्ता नहीं है। दरअसल फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो गया था, जिसमें मुस्लिम धर्म को लेकर कुछ कहा गया था। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय भड़क गया और उसने दंगा शुरू कर दिया। कर्नाटक पुलिस ने इस हमले को लेकर अभी तक 160 लोगों को गिरफ्तार किया है। कल रात तो करीब 40 से 50 हज़ार लोगों की भीड़ ने कांग्रेस के दलित विधायक के घर पर हमला कर दिया। इस दंगाइयों की भीड़ ने बड़ी संख्या में गाड़ियों को आग लगा दी।
2020-08-12