सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद परेशान उनके पिता ने एक लंबी चिट्ठी लिखी है और कहा है कि हनी ट्रैप गैंग ने उनके बेटे की हत्या की है और अब वो गैंग बड़े वकीलों और नामी पीआर कंपनी के दम पर उनको और उनके परिवार को परेशान करने की धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर दोस्त होने के नाते सुशांत की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। उन्हीं लोगों ने सुशांत के मृत शरीर की फोटो वायरल की थी।
उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि टीवी पर अपने को चमकाने के लिए बहुत सारे दोस्त और रिश्तेदार पैदा हो गए हैं। जिनको ना तो सुशांत से कोई मतलब था और ना ही उसके परिवार से वो तो बस अपना नाम चमकाने की गरज से अपनी अपनी हांक रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा मरा नहीं है, बल्कि उसकी हत्या की गई है और हत्या हनी ट्रैप गैंग ने की है। ये हनी ट्रैप गैंग जबतक सुशांत के पास पैसे थे। उसको लूटता रहा अब भी इस गैंग को तसल्ली नहीं है। वो बड़े अंग्रेजी बोलने वाले वकीलों और पीआर कंपनियों को लेकर वापस आ गए हैं। बोल रहे हैं कि तुम्हारा बेटा पागल था सुसाइड कर सकता था।
क्या ये बड़े और महंगे वकील अंग्रेजी बोलकर और कानून की पेचीदगियों के दम पर न्याय की भी हत्या कर देंगे। ये नकली रखवाले अपने को एलिट समझने वाले, अंग्रेजियत में डूबे, पीड़ितों को हिकारत से देखने वाले नकली रखवालों पर लोग क्यों भरोसा करें?
इससे पहले सुशांत की हत्या का केस सीबीआई के हवाले हो गया है। साथ ही ईडी ने भी इस मामले में रिया चक्रबती और उसके भाई से पूछताछ की है। जबकि सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है।
2020-08-12