बिहार चुनावों से पहले बीजेपी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया है। फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं और लंबे समय से अटकलें थी कि उन्हें महाराष्ट्र की राजनीति से बाहर कर केंद्र की राजनीति में लाया जाएगा। इससे पहले बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव रहे हैं। जिन्होंने लंबे समय से चुनावों में सफलता लाकर दिखाई है। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में ही उनके नाम की घोषणा होगी।
बीजपी सूत्रों के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वे राज्य में पर सक्रिय रहेंगे। वे वर्तमान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ मिलकर काम करेंगे। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से विधायक हैं। वे नागपुर नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं। पिछले कुछ समय से फडणवीस को महाराष्ट्र से बाहर केंद्र की राजनीति में भेजने की ख़बरें लगातार आ रही थी। लेकिन इसपर लंबे समय से कोई फैसला नहीं हो रहा था। लेकिन अब बिहार चुनाव में उन्हें प्रभारी बनाए जाने के बाद ये साफ हो गया है कि महाराष्ट्र की राजनीति में फडणवीस का समय अब ज्य़ादा नहीं बचा है। चुंकि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना को मिलकर सरकार बनानी थी और चुनाव की बागडोर फडणवीस के हाथों में थी। ऐसे में महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनने का ठीकरा भी उन्हीं पर फूटा था। लिहाजा अब बिहार चुनाव में लगातार बीजेपी अब उनको राष्ट्रीय राजनीति में लेकर आ रही है।