लेफ्टिस्ट न्यायलय पर कर रहे हैं विवादित ट्विट

सुप्रीम कोर्ट में अवमानना के दोषी ठहराए जाने के बाद वकील प्रशांत भूषण की तुलना करने वाले लेफ्टिस्ट अब एक बार फिर न्यायालय पर विवादित ट्विट कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस पूरे किस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जोड़ दिया है। हालांकि ये पूरी मुहिम कटाक्ष के तौर पर ही चल रही है। लेफ्ट दर्शन में विश्वास करने वाले बहुत ही सधे हुए तरीके से इस मुहिम को चला रहे हैं।
अपने को रेबल बताने वाले शिवम विज ने एक विवादित पोस्ट शेयर किया है। जिसको देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ये क्या कहना चाह रहे हैं। आप जो ट्विट की फोटो में देख रहे हैं, इस पोस्ट में बात धोनी की हो रही है। लेकिन जो भी बातें लिखी गई हैं। वो बेहद विवादित हैं। इस ट्विट में कहा गया है कि “हां उन्हें फेंसी बाइक्स पसंद हैं। हां उनके फैसलों से देश प्रभावित होता है (अंतिम कुछ फैसलों पर सवालिया निशान लगे हैं)। हां उनके सीनियर रिटायरमेंट के तुरंत बाद ही राज्यसभा के सदस्य बना दिए गए। हां उन्हें बेहतर तरीके से बनाई गई दाढ़ी वाले की लीडरशिप में काम करने से कोई परहेज नहीं है। और हां वो हमारे हीरो हमेशा रहेंगे, थैंक यू एम एस धोनी ”। इस ट्विट को शेयर करते हुए शिवम विज़ ने लिखा है कि शेयर विद नो कंटेमपट।
ट्विट को देखने के बाद लगता है कि इस ट्विट को लिखने के लिए काफी रिसर्च की गई है और एक पूरी टीम ने इसपर काम करके ये ट्विट तैयार किया है। चूंकि कल तक प्रशांत भूषण की तुलना गांधी और नेल्सन मंडेला से की गई थी और आज फिर एक नए तेवर के साथ न्यायालय और प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *