सीबीआई लगातार तीसरे दिन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में हर वो एंगल तलाश रही है। जोकि सुशांत की मौत में हो सकता है। चाहे वो सुशांत के दोस्त हो, उसके नौकर हों या फिर उसकी प्रेमिका हों। सभी को सीबीआई एक एक करके कुरेद रही है। जो सबूत मुंबई पुलिस नजरअंदाज कर रही थी।
सीबीआई वहां एक बार फिर पहुंचकर जांच कर रही है। इस दौरान रविवार को लगातार दूसरे दिन सीबीआई टीम सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंची। सुशांत के रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश को भी सीबीआई साथ ले गई। ताकि उस दिन क्या हुआ, कैसे हुआ, कौन क्या कर रहा था, किसने सबसे पहले फंदे पर लटके सुशांत को देखा, उसे उतारा किसने आदि आदि। यानि सुशांत के दरवाजे के लॉक खुलने से लेकर उसकी बॉडी को एंबुलेंस में लेकर जाने तक पूरा वाक्या दोबारा से दोहराया गया।
इससे पहले पिठानी और नीरज से सीबीआई ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सवाल-जवाब किए थे। सीबीआई की टीम वहीं रुकी हुई है। नीरज से लगातार तीसरे दिन और पिठानी से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की गई।
इस दौरान सीबीआई की एक टीम रविवार को उस वाटरस्टोन रिसॉर्ट में भी गई, जहां सुशांत ने 2 महीने गुजारे थे। सीबीआई की टीम रिसॉर्ट में 2 घंटे रुकी। जांच एजेंसी ने रिसॉर्ट के स्टाफ से यह पता किया कि जब सुशांत वहां रुके थे, तो उनका व्यवहार कैसा था। सीबीआई जल्द रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करेगी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के सूत्रों के मुताबिक सुशांत, रिया और इस केस से जुड़े दूसरे लोगों की कॉल डिटेल खंगाली जाएंगी।
सीबीआई ने शनिवार को सुशांत के फ्लैट पर घटना को री-क्रिएट किया था। साथ ही सुशांत की ऑटोप्सी करने वाले कूपर अस्पताल के 3 डॉक्टर्स से सवाल-जवाब किए। सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर्स ने बताया, ‘मुंबई पुलिस के कहने पर सुशांत का पोस्टमॉर्टम बिना कोरोना टेस्ट किए जल्दबाजी में करवाया था। रात में ही ऑटोप्सी की गई थी।’ अब सीबीआई की टीम उन लोगों से पूछताछ भी करेगी, जिन पुलिस अधिकारियों ने इस ऑटोप्सी का आर्डर दिया था। ताकि ये पता लगाया जा सके कि वो कौन से कारण थे जिनकी वजह से पोस्टमॉर्टम की जल्द बाज़ी थी।