सस्ती पांच कारें कौन सी हैं, जो कोरोना काल में खरीदी जा सकती हैं…

कोरोना के कारण देश में अब निजी स्कूटर, बाइक या फिर कार को लोग तवज्जों दे रहे हैं। जरूरी भी है क्योंकि बाज़ार के हाल ख़राब है और नौकरी या काम तो जारी रखना ही है। हालांकि भारत में इंट्री लेवल काफी सारे माडल हैं जोकि इन तीनों केटगरी में मौजूद हैं। लेकिन हम आपको कार के उन मॉडल के बारे में बताते हैं जोकि काफी सस्ती हैं या यू कहें कि 5 लाख तक की रेंज की कारों की जानकारी आपको देते हैं।
मारूति आल्टो: भारत में सबसे ज्य़ादा बिकने वाली कारों में मारूति का नाम सबसे ऊपर है और उसकी मारूति आल्टो तो लंबे समय से भारत में एंट्री लेवल की कारों में राज कर रही है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.95 लाख रुपये से शुरू होती है। ये कार में 796cc का तीन-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन वाली है। जिसमें 48hp की पावर और 69Nm का टार्क जेनरेट होता है। भारत में पेट्रोल काफी महंगा है लिहाजा माइलेज महत्व रखती है। ये कार 22.05kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।

रेनो क्विड : भारत में इन दिनों ये कार बहुत ही तेज़ी से मशहूर हुई है। कारण है इसका लुक और माइलेज, रेनो की डस्टर की तरह कुछ कुछ दिखने वाली ये कार पिछले दो सालों से भारत में लोगों के लिए पसंदीदा कार बनी हुई है। महज 2.92 लाख रुपये शुरू इस कार में कई वेरियंट हैं। STD, RXE, RXL, RXT, और Climber इसके पांच वेरियंट हैं। जिसमें दो इंजन विकल्प 0.8 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल दिए गए हैं। इस कार का माइलेज 23.01 से 25.17 kmpl के बीच है।

डैटसन रेडी गो : ये कार भी कम बजट की अच्छी कार है। हाल ही में कंपनी ने इस कार को 2.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। रेडी-गो को 4 वैरिएंट D, A, T और T(O) के साथ 2 इंजन विकल्प में है। इस कार में आपको BS6 कंम्पलाइंट 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 54hp की पावर और 72Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में 1.0-लीटर पेट्रोल मोटर भी उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि रेडी-गो 22kmpl तक का माइलेज देती है।


मारूति एस-प्रेसो: मारुति ने बीते वर्ष भारत में एक नए सेगमेंट की शुरूआत करते हुए एस-प्रेसो को लॉन्च किया था। देखने में यह कार एक एसयूवी का लुक देती है। जिसकी कीमत महज 3.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। S-Presso मार्केट में तीन वेरिएंट्स Std, L, और V में उपलब्ध है। जिसके टॉप-स्पेक V वेरिएंट में AMT ट्रांसमिशन मिलता है। जबकि इसके मिड-स्पेक L और टॉप-स्पेक V वेरिएंट को CNG किट के साथ पेश किया जाता है। कंपनी का दावा है कि S-PRESSO 21.4kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

हुंडई सेट्रो:
कारों की बात हो और हुंडई ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। हालांकि सेट्रों की कीमत बाकी ऊपर दी गई कारों के मुकाबले ज्य़ादा है। लेकिन कार खरीदने जा रहे हैं तो सेट्रों पर भी नज़र जरूर मारें। सेट्रों की कीमत 4.57 एक्स शोरूम लाख रुपये है। जिसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 69ps की पावर प्रदान करता है। माइलेज की बात करें तो यह कार 20.3 kmpl तक का माइलेज देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *