शिक्षा मंत्री के दावे को लेकर सोशल मीडिया पर भड़क गए छात्र कहा, इतना ही विश्वास है तो अपनी वेबसाइट पर करवा लो सर्वे पता लग जाएगा कौन चाहता है एग्जाम

सोशल मीडिया में #PostponeNEET_JEEinCovid टॉप 5 ट्रेंडिंग में रहा। दोपहर 12:30 बजे तक 1.26 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इस हैशटेग के साथ विरोध दर्ज करा चुके थे। इसके अलावा परीक्षा के विरोध में एक और हैशटेग #AntiStudentNarendraModi भी ट्रेंडिंग में रहा। इस हैशटेग के साथ 6 लाख से ज्यादा यूजर ट्वीट कर चुके हैं।

शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़के

बुधवार को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि स्टूडेंट्स की साइलेंट मेजोरिटी चाहती है कि परीक्षा हो। निशंक ने यह भी कहा कि मुझे रोजाना अनगिनत मेल ऐसे स्टूडेंट्स के आते हैं, जो इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे। लेकिन, वे किसी भी सूरत में यह नहीं चाहते कि इस साल जीरो ईयर घोषित हो।

शिक्षा मंत्री के साइलेंट मेजोरिटी वाले इस दावे पर बड़ी संख्या में छात्रों ने गुस्सा जाहिर किया। स्टूडेंट्स कह रहे हैं कि आप NTA की वेबसाइट पर पोल कराकर देख सकते हैं कि कितने स्टूडेंट्स परीक्षा कराने के पक्ष में हैं और कितने नहीं। कई स्टूडेंट्स ने तो ट्विटर पर खुद ही पोल कराना शुरू भी कर दिया।

स्टूडेंट्स बोले- जान खतरे में मत डालिए

देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 33.11 लाख के पार पहुंच गई है। बुधवार को रिकॉर्ड 75 हजार 995 केस आए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 22 अगस्त को सबसे ज्यादा 70 हजार 67 लोग संक्रमित मिले थे। नीट-जेईई परीक्षा के विरोध में ट्वीट कर रहे स्टूडेंट्स ने कोरोना संक्रमण के आंकड़े ट्वीट करते हुए सरकार से कहा कि हमारी जान खतरे में मत डालिए।

चार महीने से राशन नहीं, परीक्षा केंद्र जाने के पैसा भी नहीं हैं

ग्रामीण इलाके में नीट-जेईई की तैयारी कर रहे एक छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें छात्र कह रहा है कि कोरोना महामारी के चलते उसके पिता की नौकरी चली गई थी। घर में राशन तक का इंतजाम नहीं हो पा रहा। परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए 10 हजार रुपए किराया लगेगा। इतना खर्च नहीं उठा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *