Corona Vaccine: ऑक्सफोर्ड टीके का नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट

भारत में कोरोना वैक्सीन के परीक्षण का दूसरा चरण शुरू हो गया है और जिन लोगों को अभी तक टीका लगाया गया है, उनको अभी तक किसी तरह के साइड इफैक्ट नहीं दिखे है। पुणे के भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने कहा है कि लोगों को ऑक्सफोर्ड की ओर से बनाया गया कोविड-19 का टीका लगाया गया था उनके स्वास्थ्य संबंधी अहम मानक सामान्य हैं।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित कोविशिल्ड टीके के परीक्षण के दूसरे चरण में टीके को 32 वर्ष एवं 48 वर्ष के दो व्यक्तियों को लगाया गया था। अब अगले महीने तक इन दोनों को देखा जाएगा और इनके परीक्षण और स्वास्थ्य मानक देखें जाएंगे। इसके बाद अगले महीने फिर एक बार इन्हें टीका लगाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सा उप निदेशक डॉ जितेंद्र ओस्वाल ने कहा, हमारी टीम दोनों लोगों के संपर्क में है और वे दोनों ठीक हैं। टीकाकरण के बाद उन्हें दर्द, बुखार, इंजेक्शन से कोई तकलीफ नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि बुधवार को टीका लगाने के बाद दोनों पर आधे घंटे तक नजर रखी गई, उसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया गया।
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. संजय ललवानी ने बुधवार को कहा कि दोनों व्यक्तियों को एक महीने के बाद टीके की एक और खुराक दी जाएगी । अब अगले एक हफ्ते 25 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। दूसरे चरण का परीक्षण 100 लोगों पर देश में कुछ दूसरे स्थानों पर होगा। अगर 100 लोगों के शरीर में कुछ दुष्परिणाम नहीं दिखते तो अगले चरण में 1500 लोगों को संभावित टीका लगाया जाएगा। अगर इस दौरान इन लोगों के शरीर में एंटीबॉडी बनती हैं तो टीका आम लोगों उपलब्ध कराये जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *