सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज सीबीआई ड्रग्स कनेक्शन की जांच करेंगी। आज रिया चक्रबर्ती से तो पूछताछ नहीं है। लेकिन ईडी ड्रग के मामले में आरोपी गौरव आर्या से भी पूछताछ करेगी। आज रिया से तो नहीं लेकिन सीबीआई रिया के माता पिता से पूछताछ करेगी। इससे पहले ईडी के बुलाने पर गौरव आर्या पूछताछ के लिए नहीं आया था। लेकिन आज 11 बजे उसको पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचना है। रिया पर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप सुशांत के परिवार ने लगाया था। इसके बाद रिया के फोन के क्लोन से निकाली गई चैट से ये भी पता चला था कि वो ड्रग्स मांगाती थी। लेकिन अभी तक रिया ने सीबीआई को इस बारे में जो कुछ बताया है। उसकी जांच की जा रही है।
दरअसल गौरव आर्या उन व्यक्तियों में से एक हैं जिन्होंने रिया चक्रवर्ती के साथ व्हाट्सएप चैट की है। इस चैट में ड्रग्स पदार्थों से संबंधित बातें की गई थीं। साल 2017 में हुई चैट में रिया और गौरव के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत रिकवर की गई। गोवा के अंजुना बीच में स्थित द इमली होटल के मालिक गौरव आर्या को 31 अगस्त से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि आज ईडी आर्या से पूछताछ करेगी।
2020-09-01