दुश्मनों का काल कहे जाने वाले राफेल को अब ख़तरा पैदा हो गया है। ये ख़तरा दुश्मन देश के विमानों से ज्य़ादा आपपास उड़ने वाले पक्षियों से है। जोकि आसपास मंडराते रहते हैं और विमान को नुकसान पहुंचा सकते हैं। एयरबेस के आसपास काफी संख्या में पक्षी मंडराते रहते हैं और इससे लड़ाकू विमानों के साथ-साथ राफेल की उड़ान के लिए खतरा पैदा हो गया है। इस बारे में अंबाला एयरबेस ने हरियाणा सरकार को चिट्ठी लिखकर इस परेशानी को दूर करने के लिए कहा है।
दरअसल अंबाला एयरबेस के आसपास बड़ी संख्या में पक्षी रहते हैं, जोकि एयरबेस के आसपास उड़ते हैं। जोकि राफेल के लिए चिंता का बड़ा कारण बने हुए हैं। यहां मौजूद कूड़े का ढेर इसका मुख्य कारण हैं। कूड़े के ढेर पर पक्षी आते हैं और उसमें मुंह मारकर उड़ने लगते हैं। कूड़े से निपटान के लिए अब एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह (डायरेक्टर जनरल इंस्पेक्शन ऐंड सेफ्टी ऑफ इंडियन एयरफोर्स) ने हरियाणा की चीफ सेक्रेटरी केशनी आनंद अरोड़ा को पत्र लिखा है।
एयर मार्शल के पत्र के मुताबिक, ‘अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर और आसपास भारी संख्या में पक्षी हैं। कभी टक्कर हुई तो इससे राफेल को काफी नुकसान पहुंच सकता है। एयरफील्ड के ऊपर पक्षियों के रहने के पीछे आसपास पड़ा कूड़ा जिम्मेदार है’। पत्र में बताया गया है कि अंबाला स्टेशन के एयर ऑफिसर ने अंबाला के नगर निगम आयुक्त से भी इस बारे में बात की है, मगर अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है।
एयर मार्शल की ओर से हरियाणा सरकार को लिखे गए पत्र में कूड़े को हटाने के तरीके के बारे में भी सुझाव दिए गए हैं। कहा गया है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का पालन होना चाहिए। छोटे और बड़े दोनों तरीके के पक्षियों को एयरफील्ड से दूर रखना जरूरी है। ब्लैक काइट (चील जैसे) पक्षियों को लेकर सबसे ज्यादा चिंता बनी हुई है। अंबाला एयरबेस के कम से कम 10 किलोमीटर तक के एरिया में ऐसे पक्षी नहीं होने चाहिए।
2020-09-04