शिवसेना के बड़े नेता संजय राउत के अभिनेत्री कंगना रनौत को हरामखोर कहने और मुंबई में आने पर देख लेने की धमकी के बाद केंद्र सरकार ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी है। इसपर कंगना ने गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद दिया है।
दरअसल अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद शिवसेना और कंगना रनौत के बीच लंबी जुबानी जंग चल रही है। जोकि अब गाली गलौच और धमकी तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कंगना को ‘मेंटल वूमेन’ बताया है। ‘सामना’ में लिखा गया है कि ‘आने वाले मानसून सत्र में विपक्ष को भी आउटसाइडर के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।’ शिवसेना ने कहा कि ‘यह बिल्कुल भी बरदाश्त के बाहर है कि एक आउटसाइडर, जिसने मुंबई में आकर सब कुछ हासिल किया वो मुंबई का अपमान कर रही है और गलत बातें बोल रही है। इसकी आलोचना होनी चाहिए।’ खुद शिवसेना नेता को जब एक टीवी चैनल ने पूछा था कि क्या शिवसेना कानून को हाथ में लेगी तो उन्होंने कहा था कि कानून क्या होता है। आप उस हरामखोर के पक्ष में क्यों हो। इसके बाद कंगना के पिता ने हिमाचल प्रदेश में कंगना को पुलिस सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी।
इसके बाद केंद्र सरकार ने कंगना रनौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षी दे दी। इसपर कंगना ने गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा। अभिनेत्री ने कहा कि शाह चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा।
अभिनेत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।’
कंगना ने 9 सितंबर को मुंबई जाने का ऐलान कर रखा है। ऐसे में 9 सितंबर को मुंबई में शिवसेना और कंगना के बीच में किस तरह की घटना होगी ये देखना दिलचस्प होगा।