कई पार्टियों के नेताओं का कहना है कि भाजपा राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से पंगा लेना यानी सांड से पंगा लेने जैसा है। वह किसी के पीछे अगर पड़ जाते हैं तो उसको कहीं का भी नहीं छोड़ते।
उनके सबसे ताजा ताजा शिकार अभी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक लग रहे हैं जो जेईई नीट परीक्षा को लेकर उनके साथ भिड़ गए हैं।
बुधवार देर रात शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वामी को जवाब देते हुए ट्वीट किया कि उन्होंने (स्वामी) जेईई मेन में परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या गलत बताई है यह संख्या 18 लाख नहीं बल्कि साढ़े आठ लाख छात्रों की है।
दरअसल निशंक स्वामी के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि जेईई के लिए 18 लाख छात्रों ने एडमिशन कार्ड डाउनलोड किया था लेकिन सिर्फ 8 लाख छात्रों ने ही इसमें भाग लिया।
फिर क्या था निशंक ने मधुमक्खी के छत्ते पर हाथ तो मार ही दिया था। सुबह आते आते स्वामी की तरफ से निशंक को तगड़ा जवाब मिल गया वह भी दस्तावेजों के साथ।
स्वामी ने निशंक के दावे को खारिज किया और दावा किया कि वे जो दावा कर रहे थे वह खुद मंत्रालय के आंकड़े हैं जो उसने सुप्रीम कोर्ट को दिए थे।
स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा,” मैं जल्दी मंत्रालय द्वारा सुप्रीम कोर्ट को बताए गए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के बारे में ट्वीट करूंगा, जिसमें 660 केंद्रों के 9,53,473 उम्मीदवारों के बारे में बताया गया था, मंत्री मुझे ट्वीट करके 8 .58 लाख छात्रों का आंकड़ा बता रहे हैं मैं पूछता हूं, कौन सा अधिकारिक है?”
उन्होंने एक पेज यह दावा करते हुए ट्वीट किया कि मंत्रालय की ओर से इसे सुप्रीम कोर्ट में रखा गया था इस पेज के मुताबिक परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार 9.50 लाख उम्मीदवार थे। उन्होंने मंत्री को यह आंकड़ा बताते हुए “आपको मेरी शुभकामनाएं” कहकर भी ताना मारा।
स्वामी बनाम बीजेपी
स्वामी ने जेईई नीट परीक्षा को लेकर भाजपा की अधिकारिक पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर अपना अलग राग अलापा हुआ है। मोदी सरकार और पार्टी जेईई परीक्षा कराने को लेकर आगे बढ़ रही है जबकि स्वामी इसे टालने की बात पिछले कई दिनों से कर रहे हैं। इस मुद्दे पर वह कई ट्वीट कर चुके हैं और सरकार और पार्टी का जबरदस्त मखौल उड़ा चुके हैं।
जेईई परीक्षा तो काफी हद तक हो भी चुकी है। अब स्वामी 13 सितंबर को होने वाली नीट परीक्षा को भी स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।
अमित मालवीय से भी ले रखा है पंगा
निशंक से पहले स्वामी ने भाजपा आईटी सेल के चेयरमैन अमित मालवीय के खिलाफ भी ट्विटर पर जबरदस्त खुंदक निकाल रखी है। स्वामी का कहना है कि मालवीय सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ झूठा अभियान चलाता है और उनको बदनाम करने की चाल चल रहा है। उनके खिलाफ फर्जी ट्वीट करवाता है।
स्वामी ने भाजपा हाईकमान और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अल्टीमेटम दे रखा है कि अगर गुरुवार तक मालवीय को आईटी सेल के प्रमुख पद से हटाया नहीं जाता तो इसका मतलब होगा कि पार्टी उसका बचाव नहीं करना चाहती।
भाजपा बनाम भाजपा का गदर
अब स्वामी के कहने पर तो मालवीय हटने से रहे लेकिन भाजपा बनाम भाजपा की लड़ाई छेड़ कर उन्होंने पंगा लेने का अपना रिकॉर्ड जारी रखा है। और फिलहाल तो उनके खिलाफ एक्शन ले कर भाजपा में भी उनसे कोई पंगा लेना नहीं चाहता।
——