कश्मीर में मार खाने के बाद अब पाकिस्तान की कोशिश पंजाब में एक बार फिर आतंकवाद को फैलाने की है। ताकि भारत में आंतरिक परेशानियां रहे। इसलिए ही पाकिस्तान खालिस्तानी आतंकियों को मदद कर रहा है। कनाडा के एक प्रमुख थिंक टैंक एमएल इंडस्ट्टियूट की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में तो खालिस्तान समर्थक बचे नहीं है। लिहाजा पाकिस्तान कनाडा में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार टेरी मिलेवक्सी ने एक रिपोर्ट तैयार की है। इसका नाम रखा है, ‘खालिस्तान: ए प्रॉजेक्ट ऑफ पाकिस्तान’ इसमें उन्होंने लिखा है कि खालिस्तान आंदोलन कनाडा और भारत दोनों की ही बड़ा खतरा बन गया है। उन्होंने अपने आंकड़ों के जरिए बताया है कि खालिस्तान समर्थक अब बड़ी संख्या में कनाडा में हैं और इसकी वजह से बहुत सारे सिख वापस पंजाब नहीं जा रहे हैं। इन सिखों को भारत के खिलाफ भड़काने के लिए पाकिस्तान कनाडा में सिख ऑर्गनाजेशन को पैसा दे रहा है। अपनी आतंकी गतिविधियों के चलते ये संगठन अब भारत के साथ साथ कनाडा के लिए भी खतरा बन गए हैं।
पाकिस्तान पैसों के अलावा खालिस्तानी आतंकी समूहों को जिहादी समूहों के साथ भी मिलवा रहा है। ताकि दोनों मिलकर एक बार फिर पंजाब को जला सके। इसके लिए पाकिस्तान से पैसा लेकर एक जनमत संग्रह कराए जाने की योजना चल रही है। इसमें नवंबर में खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह कराया जाएगा। हालांकि कनाडा सरकार ने इसे मान्यता देने से इंकार कर दिया । इस संग्रह के होने से कनाडा के युवा सिख कट्टरवाद की ओर मुड सकते हैं। जोकि कनाडा के लिए भी खतरे की घंटी होगा।
2020-09-10