LAC पर भारतीय सेना के ऊंचाई वाली चोटियों पर कब्जा करने और चीन की सेना को बार बार वहां से डरकर भाग जाने के बाद अब चीन ने भारतीय सेना को नसीहतें देना शुरू कर दिया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के संपादक हु जिन ने भारतीय सैनिकों पर एक ट्विट किया है कि अगर वो सर्दियों में ऊंचाई वाली पोस्ट से नहीं हटेंगे तो उन्हें भीषण सर्दियों में हार का सामना करना पड़ेगा। यानि खुद अब चीन भी मानने लगा है कि ऊंचाई वाली पोस्ट अब भारतीय सैनिकों के कब्जे में हैं। दरअसल भारतीय सैनिकों ने LAC पर लगभग सभी ऊंचाई वाली चोटियों पर कब्जा कर लिया है। दो से तीन बार चीनी सैनिकों ने इन चोटियों पर कब्जा करने की कोशिश की। लेकिन भारतीय सैनिकों से डरकर चीन के PLA के सैनिक वापस भा गए। इसलिए ही अब चीनी सरकारी अख़बार का संपादक भारत को वहां से सैनिक हटाने के लिए डर का सहारा ले रहा है।
रूस में शांति वार्ता
उधर दूसरी ओर भारत और चीन के विदेश मंत्रियों ने रूस में शांतिपूर्ण ढंग से मौजूदा तनाव को कम करने के लिए बातचीत की। करीब ढाई घंटे चली इस बातचीत में विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मौजूदा हालातों पर भी बातचीत की। दरअसल चीन सीमा पर तनाव और बातचीत दोनों रास्तों पर कोई साफ रूख नहीं रख रहा है। वो 1962 की तरफ एक ओर बातचीत कर साफ्ट दिखाना चाहता है औऱ दूसरी ओर सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या लगातार बढ़ा रहा है। सूत्रों के मुताबिक चीन की इस मंशा को देखते हुए भारत ने मजबूती से LAC पर अमन व शांति के बिना कोई व्यापारिक संबंध मज़बूत करने से इंकार कर दिया।
मई, 2020 में चीनी सैनिकों के LAC को पार कर भारतीय क्षेत्र में आने के बाद विदेश मंत्री स्तर की ये पहली बातचीत है। हालांकि देर रात तक दोनों पक्ष किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे थे। चीन बार बार भारत को डराकर LAC से पीछे हटने की बात दोहरा रहा है। इसी वजह से जहां उसका सरकारी अखबार भारतीय सैनिकों पर सर्दी और कोविड की मार की बात कह रहा है। तो दूसरी ओर चीन का विदेश मंत्री अपने सैनिकों को पीछे हटाने की बात पर कोई ठोस वचन देने को तैयार नहीं है। लिहाजा भारत ने भी अपनी सैनिक शक्ति LAC पर बढ़ा दी है।