नीट परीक्षा में 85-90 फ़ीसदी छात्र शामिल : सरकार, अंग्रेजी में पेपर देने वाले बहुत ज्यादा, हिन्दी वाले सिर्फ 11 फ़ीसदी
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2020 रविवार को करवाई गई।
सरकार का कहना है कि इसमें 85 से 90 फ़ीसदी छात्र शामिल हुए।
देश के 3862 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा हुई।
कोरोना पॉजिटिव से नहीं दे पाए छात्रों को एक और मौका
केंद्रीय शिक्षा मंत्री और परीक्षा को कराने वाली नेशनल टेस्ट एजेंसी NTA का कहना है कि जो छात्र कोरोना पॉजिटिव थे और परीक्षा नहीं दे पाए उन्हें जल्द परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। उसका परिणाम 12 अक्टूबर को आएगा।
एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी के मुताबिक नीट परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक हुई।
बचाव और सुरक्षा जांच के चलते सुबह 11:00 बजे से ही छात्रों को बुलाया गया था।
अंग्रेजी में परीक्षा देने वाले बहुत ज्यादा, हिन्दी सिर्फ 11 फीसदी
नीट की परीक्षा 11 भाषाओं में आयोजित हुई इसमें करीब 77 सीसी छात्रों ने अंग्रेजी 12 फ़ीसदी, हिंदी 11 फ़ीसदी छात्रों ने अन्य भाषाओं में परीक्षा दी।
परीक्षा के लिए 15. 97 लाख छात्रों ने पंजीकरण करवाया था।
एक साल पहले जब कोरोना नहीं हुआ था तब
नीट 2019 में 93 फीसदी छात्र शामिल हुए थे।