दिल्ली में आज से जिम और योगा सेंटर खुल गए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले करीब पांच महीने से ये बंद पड़े हुए थे। हालांकि कंटेनमेंट जोन के भीतर फिलहाल जिम और योग केंद्र नहीं खुले हैं। दूसरी ओर एक बड़ी ख़बर उन लोगों के लिए है जोकि साप्ताहिक बाज़ार लगाते हैं। 14 सितंबर से 30 सितंबर के बीच कंटेनमेंट जोन से बाहर अलग-अलग क्षेत्रों में रोजाना एक साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति भी दे दी गई है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने रविवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किया गया। इसके मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर शहर के बाकी इलाकों में जिम और योग केंद्र को तत्काल प्रभाव से खोलने की अनुमति दी जाती है। आदेश के मुताबिक अनलॉक-4 के तहत साप्ताहिक बाजारों को भी 30 सितंबर तक प्रयोग के तौर पर खोलने की अनुमति दी गई है।
हालांकि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 4,235 नए मामले सामने आए, जबकि 29 लोगों को कोरोना के कारण जान से हाथ धोना पड़ा। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रोजाना तीन से चार हज़ार संक्रमितों का मिलना जारी है। दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.18 लाख हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4,744 हो गई है। रविवार लगातार पांचवां दिन रहा, जब दिल्ली में संक्रमण के चार हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए।
2020-09-14