अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही वहां पर रोजगार की बड़ी संभावनाएं शुरू होने की उम्मीद जग गई है। दरअसल कई बड़े होटल कंपनियों ने अयोध्या में होटल खोलने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा है।
सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में अयोध्या में नौकरियों की कोई कमी नहीं रहेगी क्योंकि यहां मंदिर बनने के बाद पर्यटन और अन्य कारोबारी गतिविधियों को तेजी मिलेगी।
यूपी सरकार को अयोध्या में होटल खोलने के लिए देश के कई बड़े प्रतिष्ठित ब्रांड के होटल समूहों समेत 20 प्रस्ताव मिल चुके हैं। इसमें एक-एक होटल और रीसॉर्ट के अलावा 12 बजट, 3 हेरीटेज और बाकी सामान्य होटल है।
सरकार का पर्यटन विभाग भी यहां होटल खोलने की तैयारी कर रहा है।
नई अयोध्या के कई बड़े उद्योगपति की रुचि
कई बड़े उद्योगपतियों ने नई अयोध्या निर्माण के लिए अपनी भागीदारी को लेकर रुचि दिखाई है।
यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि बड़े होटलों के लिए अयोध्या में बन रहे हवाई अड्डे के करीब जमीन आवंटित की जा सकती है।
यूपी सरकार अयोध्या के कायाकल्प पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च कर रही है।
नया रिवर फ्रंट
सरकार अयोध्या के गुप्तार घाट से नया घाट तक रीवर फ्रंट को विकसित करने पर सोच रही है, ताकि नदी के किनारे पैदल चलने वालों को तकलीफ न हो। नए घाटों के निर्माण के साथ-साथ पुराने घाटों का सरंक्षण और मरम्मत की योजना है।
——