माता वैष्णों देवी के रोजाना दर्शन करने वाले भक्तों की की संख्या अब बढ़ा दी गई है। पहले जहां 2000 लोगों को रोज़ाना माता के दर्शन करने की अनुमति थी। वहीं अब ये संख्या बढ़ाकर 5000 कर दी गई है। इसमें दूसरे राज्यों से आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या 1500 कर दी गई है। हालांकि बाकी प्रोटोकॉल पहले की ही तरह रहेगा।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार फिलहाल जो पुराने नियम थे वो ही लागू करेंगे और 30 सितंबर तक आने वाले सभी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके अलावा जो भी माता के दर्शन के लिए आएगा उस श्रद्धालु को मां वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार पर कोरोना का रैपिड टेस्ट करवाना होगा। जबकि दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालु अपने साथ 48 घंटे पहले की कोविड टेस्ट रिपोर्ट लेकर आना पड़ेगा। अभी तक सभी यात्रियों ने कोविड के चलते सभी प्रोटोकॉल ठीक के पालन किए हैं। दूसरी ओर यात्रा के दौरान बैटरी चलित वाहन और कंबल की सुविधा भी शुरू हो गई है। हैलिकॉप्टर सेवा भी अब चालू हो गई है।
2020-09-17