अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ने फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे गंदगी को बाहर ला दिया है। पायल घोष ने जहां अपने यौन शोषण के आरोप निर्देशक अनुराग कश्यप पर लगाए हैं। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत भी एक बड़ा खुलासा किया है। अपने एक ट्विट में कंगना ने कहा है कि बड़े बड़े डायरेक्टर काम की बात करने के लिए घर बुलाते थे और फिर उनसे जबरदस्ती की कोशिश करते थे।
कंगना रणौत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘जो पायल घोष कह रही हैं, कई बड़े हीरो ने मेरे साथ भी ऐसा किया है। जैसे कि रूम या वैन बंद होते ही अपने गुप्तांग को दिखाना या किसी पार्टी में डांस करते हुए मुंह में जीभ को ले जाना। काम के लिए घर पर आना और फिर उनके साथ जबरदस्ती करना।’ इतना ही नहीं कंगना रणौत ने #MeToo मूवमेंट को बॉलीवुड की असफलता बताया है।
दरअसल अभिनेत्री पायल घोष द्वारा निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद मीटू मूवमेंट पर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। अनुराग कश्यप पर लगे इन आरोपों पर कंगना रणौत लगातार प्रतिक्रिया दे रहीं। साथ ही दिग्गज निर्देशक की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। कंगना ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘#MeToo मूवमेंट ‘बुलीवुड’ में असफल रहा है, क्योंकि सबसे ज्यादा रेपिस्ट और शौषण करने वाले उदारवादी थे, इसलिए इस मूवमेंट को मार दिया गया। मुझे पूरा यकीन है कि अन्य पीडिताओं की तरह पायल घोष को भी परेशान किया जाएगा और चुप करवा दिया जाएगा। हम अच्छा समाज के हकदार हैं।’
इन आरोपों पर बालीवुड बंट भी गया है। जहां एक ओर कंगना के आरोपों के बाद कई ऐसी अभिनेत्रियां जोकि ऐसे मामलों पर मुखर रहती थी, उन्होंने चुप्पी साध ली है तो तापसी पुन्नू जैसी अभिनेत्रियों ने निर्देशक अनुराग कश्यप की साइड ली है।
2020-09-21