रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार से 20 जोड़ी यानी 40 क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। ये ट्रेन 12 सितंबर से शुरू की गई 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेन की डुप्लीकेट होंगी। जिन रूट्स पर ज्यादा यात्री हैं उनपर ये क्लोन ट्रेनें अपनी मूल ट्रेन के मुकाबले स्टेशन से पहले रवाना की जाएंगी।
एक रेलवे अधिकारी के मुताबिक अपनी मूल ट्रेन के मुकाबले ये ट्रेन दो से तीन घंटे पहले पहुंचेंगी। रास्ते में इनके स्टॉप भी कम रखे जाएंगे। इसकी वजह से ही ये मूल ट्रेन से तकरीबन 2 से 3 घंटे पहले यात्रा पूरी कर लेंगी। इनके लिए टिकट बुकिंग 19 सितंबर की सुबह से शुरू की जा चुकी है।
दरअसल दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल वाले रूट पर इन दिनों भीड़ बढ़ रही है। साथ ही आने वाले त्यौहार के सीजन में आ रहा है। इसको देखते हुए वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है। इसकी मारामारी को देखते हुए ये ट्रेंने चल चलाई हैं। क्लोन ट्रेन ज्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के बीच चलेंगी।
इन ट्रेन में ज्यादातर डिब्ले थर्ड एसी के होंगे और इन्हें कम स्टेशनों पर रोककर ज्यादा तेज गति से चलाए जाने की योजना है। अधिकारी ने कहा, ये क्लोन ट्रेन उन यात्रियों के लिए बेहतरीन तोहफा साबित होंगी, जो आपातकालीन परिस्थितियों में यात्रा कर रहे हैं या अचानक कहीं जाने की योजना बना लेते हैं।
अधिकारी ने बताया कि यात्रा का समय कम करने के लिए इन ट्रेनों को सीमित स्टेशनों या केवल डिविजिनल मुख्यालय पर ही रोकने की योजना है। इन ट्रेनों के सफर को इस तरह से प्लान किया गया है कि ये तय समय से 2-3 घंटा पहले ही अपने गंतव्य पर पहुंच जाएंगी। हालांकि यह तय करने की जिम्मेदारी जोन अधिकारियों को दी गई है, जो ट्रेन रूट और भीड़भाड़ और किन स्टेशनों पर ज्य़ादा यात्रियों को जाना है। इसके हिसाब से ट्रेन के स्टेशन तय करेंगे।
2020-09-21