बॉलीवुड में ड्रग्स बम लगता है अब फूट गया है। सुशांत केस के बाद एक एक करके कई बड़े फिल्म एक्टर्स का नाम ड्रग्स रैकेट में नाम आ गया है। रिया चक्रबर्ती और सारा अली ख़ान के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी ड्रग्स में आ रहा है। दो टीवी चैनलों ने इसका दावा किया है और दीपिका की चैट उन्होंने दिखाई है। दूसरी ओर NCB ने इस संबंध में दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए समन भेज दिया है, क्योंकि दीपिका ने करिश्मा के जरिये ही हशीश ड्रग्स मंगाई थी। दीपिका चैट में हैश (हशीश) ड्रग मांगती है, जबकि सामने से करिश्मा कहती है कि, हैश नहीं वीड है।
इन टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक NCB की टीम ने दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और दीपिका के बीच एक लंबी चैट पकड़ी है। इसमें दीपिका, करिश्मा से ड्रग्स की डिमांड कर रही है। इसमें अमित और शैल नाम के दो लोगों का नाम भी है। अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि अमित और शैल कौन हैं। सूत्रों के मुताबिक इस चैट के मिलने के बाद ही NCB ने दीपिका की मैनेज़र को समन किया है। यानि NCB को भी इस मामले में कुछ दिख रहा है। इसलिए इस मामले की वो अब इंवेस्टिगेशन कर रही है।
दावा किया जा रहा है कि इस चैट में दीपिका का कोडनेम D और करिश्मा का कोडनेम K है।
ख़ास बात ये है कि ड्रग्स मामले में अभी तक की सबसे बड़ी प्लेयर के तौर पर नम्रता शिरोडकर का नाम सामने आता है। जो इस मामले में दूसरे देश में गिरफ्तार भी हो चुकी हैं। इस चैट में भी नम्रता शिरोडकर का नाम सामने आ रहा है। इसमें N कोड नंबर वाली एक एक्ट्रेस ड्रग्स के बारे में पूछ रही है। दावा है कि ये एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर का नंबर है। चैट में लिखा है कि तुमने मुझे प्रॉमिस किया था की मुझे अच्छा MD बॉम्बे में दोगी और हम साथ मे पार्टी करेंगे। फिर एक्ट्रेस ने कहा मुझे सच में एक ब्रेक की जरूरत है। जया की तरफ से कहा गया कि- तुम मुझे एक पैडलर बना रही हो। फिर भी तुम्हारी विश मेरे लिए कमांड है।
इधर इंडस्ट्री के सारे बुरे सच सामने लाने का काम कर रही कंगना रनौत तुरंत ही इस मामले में कूद गई। उन्होंने ट्वीट करके दीपिका पर तंज कसा। कंगना ने लिखा है – ”मेरे बाद दोहराएं, डिप्रेशन नशीली दवाओं के सेवन का ही नतीजा होता है। तथाकथित हाई सोसायटी के धनी स्टार बच्चे, जो बड़े क्लासी होने का दावा करते हैं और अच्छी परवरिश पाते हैं, अपने मैनेजर से पूछते हैं, “माल है क्या?” कंगना इससे पहले जया बच्चन को भी इस मामले में खींच चुकी है। जबकि बॉलीवुड में एक्ट्रेस के यौन शोषण को लेकर भी उन्होंने काफी सच्चाइयां बताई हैं।
2020-09-22