कहते हैं कि मंगलवार को हनुमान जी का नाम लेने से हर बाधा, हर परेशानी दूर हो जाती है। हनुमान जी की भक्ति करने वाले इस दिन को विशेष महत्व देते हैं। कई नामों से पुकारे जाने वाले पवनपुत्र भगवान शिव के अवतार हैं। मंगलवार के दिन सुबह उठकर नहाकर शुद्ध कपड़े पहनकर उनकी पूजा-अर्चना से शक्ति और सकारात्मकता का संचार होता है। मंगलवार हनुमान जी का दिन है। इस दिन कुछ आसान से उपाए करके हम अपनी कई परेशानियों को चुटकी में हल कर सकते हैं।
क्या क्या उपाए कर सकते हैं
– इस दिन शाम केवड़े का इत्र और गुलाब की माला अर्पित करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
-प्रतिदिन पवित्र भावना और शांत मन से हनुमान चालीसा का पाठ करने से अनहोनी से बचाव होता है।
-यदि मानसिक तनाव से परेशान हैं तो मंगलवार के दिन किसी रोगी की सेवा करें।
-मंगलवार के दिन किसी मंदिर में लाल रंग की ध्वजा अर्पित करें। ऐसा करने से सकारात्मकता का संचार होगा।
-कुंडली मांगलिक है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा अवश्य करें।
-शत्रुओं से घिरे हुए हैं तो बजरंग बाण का पाठ करें।
-मंगलवार के दिन लाल या गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करें।
-मंगलवार को गाय, कुत्ते, चींटी और पक्षियों को भोजन खिलाएं।
-हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें और बालकांड का पाठ करें।
-मंगलवार के दिन भगवान श्रीगणेश को भी प्रसन्न किया जा सकता है।
-लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई भगवान श्रीगणेश को अर्पित करें।
ऐसा करने से ना सिर्फ आपके घर की परेशानियां दूर होंगी, बल्कि आप जीवन में ज्य़ादा बेहतर कर पाएंगे।