कश्मीर में आतंकवादियों का खात्मा जारी है। दक्षिण कशमीर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में एक लश्कर ए तैयबा का टॉप कमांडर शामिल है। ये कमांडर पिछले तीन सालों से घाटी में सक्रिय था और कई बड़े हमलों में इसका नाम शामिल था। हालांकि पुलिस ने अभी तक इन आतंकवादियों की पहचान नहीं बताई है। मारे गए आतंकवादियों के शवों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। दूसरी ओर मुठभेड़ के बाद भीड़ ने वहां मलबे के साथ छेड़खानी की इससे हुए धमाके में दो नागरिक भी घायल हुए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार को जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकी छुपे हुए हैं, इसके बाद पुलिस और सेना की 03 आरआर और सीआरपीएफ की एक टीम ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था। सुरक्षाबलों ने सिरहामा गांव की घेराबंदी करने के बाद आतंकियों की तलाश शुरू की। सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से पूर्व सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया परंतु जब इसके बाद भी उन्होंने गोलीबारी जारी रखी तो सुरक्षाबलों ने भी जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी। बड़ी बात ये थी कि कई मामलों में आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाते हैं। इसलिए सुरक्षाबल अपने लिए रोशनी का इंतजाम करके आए थे। लिहाजा आतंकियों को भागने का मौका नहीं मिला।
सुरक्षाबलों ने नौ से 10 बजे के बीच छिपे दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मारे गए दोनों आतंकियों में एक विदेशी है और एक पुलवामा का रहने वाला है। दोनों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जाता है। दोनों आतंकवादियों को मारे जाने के बाद स्थानीय लोग जब मकान के पास पहुंचे तो वहां ग्रनेड फट गया। इससे दो लोग घायल हो गए।
2020-09-25