जैसा की संभावना थी कि बिहार में रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) बीजेपी (BJP) से अलग नहीं जाएगी। वैसा ही हुआ। कल बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) के साथ मुलाकात के बाद रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने 30 सीटों के साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जता दी है। इससे पहले चिराग 145 सीटों पर अपना दावा ठोंक रहे थे। अब वो 27+3 पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
theekhabar.com की स्टोरी पर लगी मोहर, पहले ही लिखा था कि LJP रहेगी NDA में, नीचे ख़बर पढ़ें..
सूत्रों क मुताबिक बीजेपी ने उन्हें सीटों का जो ऑफर दिया, उसपर चिराग ने संतोष जताया है। इसके साथ ही वो अपनी जमुई सीट भी छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। दरअसल, भाजपा जमुई से इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह को चुनाव मैदान में उतरने का ऑफर दिया है। इसपर चिराग ने भी सहमति जताई है। भाजपा ने उन्हें बदले में कोई और मन-पसंद सीट चुन लेने का ऑफर दिया है। भाजपा ने एलजेपी को एनडीए में अब विधानसभा की 27, विधान परिषद की दो सीटें और राज्य सभा की एक सीट देने का ऑफर दिया है। 27 की पूरी लिस्ट में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान का लोकसभा क्षेत्र जमुई और सिकंदरा भी शामिल है। जमुई के बदले लोजपा चकाई सीट पर अपनी दावेदारी ठोंकेगी। चिराग पासवान पार्टी के संसदीय दल की बैठक के बाद एनडीए में बने रहने की घोषणा कर सकते हैं।
अब एनडीए का चुनावी गणित साफ हो गया है। जहां बीजेपी और जेडीडू 100-100 सीटों पर चुनाव लडेंगे। वहीं एलजेपी 27 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगी। इस तरह से 227 सीटों पर तीन पार्टियां अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। जबकि जतिनराम मांझी की (हम) पार्टी और अन्य पार्टियां बाकी बची सीटों पर चुनाव लडेंगी।