Hathras:राहुल और प्रियंका को हाथरस जाने और परिवार से मिलने की मिली अनुमति

आखिरकार यूपी सरकार ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को कुछ शर्तों पर हाथरस जाने और पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दी है।

क्या है शर्तें

मास्क लगाना और कोरोना से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल का पालन करना।

प्रतिनिधिमंडल में सिर्फ 5 लोग ही शामिल होंगे।

हालंकि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 35 सांसदों के डेलीगेशन के साथ हाथरस के लिए निकले थे।

डीएनडी पर यूपी पुलिस ने सुरक्षा के तगड़े इंचतजाम किए थे। डीएनडी पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। नोएडा के जॉइंट सीपी लव कुमार डिप्टी कमिश्नर रणवीर सिंह के साथ राहुल गांधी से बात की। फिर उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति मिल गई

अजय कुमार लल्लू को किया नजरबंद

दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. लखनऊ के बहुखंडी स्थित लल्लू के आवास पर भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आवास पर तैनात पुलिसकर्मी अजय लल्लू को कहीं भी आने-जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।
—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *