Bihar की पढ़ाई पूछो मत भाई, नालायकों को पास कराने का नया तरीका, होटल में लिखे जा रहे बोर्ड पेपर, टीचर ले रहे मोटा पैसा

यह बात सब जानते हैं की बिहार में पढ़ाई लिखाई की बुरी हालत है। बिहार में नकल मारने के मामले में सबसे आगे है।

बिहार में पढ़ाई किया हुआ कोई डॉक्टर या फिर इंजीनियर शहरों में मजदूरी करने के लिए या फिर चपरासी की नौकरी करने को मजबूर होता है, क्योंकि पढ़ाई की क्वालिटी बिल्कुल खराब है। अब जब नकल पर लगाम कस दी गई है तो नालायक बच्चों को पास करवाने के लिए शिक्षा माफिया ने नया तरीका निकाल लिया है।

ताजा मामला

बिहार ओपन बोर्ड की परीक्षाओं के बाद होटल के कमरे में छात्रों की कॉपियां लिखीं जा रही थी।

सूचना के बाद पुलिस ने यहां छापा मारते हुए तीन लोगों को धर दबोचा।

मौके से 138 कॉपियां भी बरामद की गईं।

समस्तीपुर में बिहार ओपन बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं।

इन परीक्षाओं के लिए शहर के मॉडल इंटर कॉलेज बहादुरपुर, बालिका प्लस टू विद्यालय काशीपुर और तिरहुत अकादमी समस्तीपुर को केन्द्र बनाया गया है।

नगर थाना पुलिस को सूचना के बाद पुलिस ने बीती रात बताए गए होटल पर छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एग्जाम की कॉपी लिखते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, इनके पास से 138 कॉपियां भी बरामद की गई हैं।

टीचर को मिली मोटी रकम

पुलिस गिरफ्त में आए इस गिरोह के सरगना गौतम गौरव ने बताया कि उसने मॉडल इंटर विद्यालय के एक शिक्षक को मोटी रकम का लालच देकर अपने गिरोह में शामिल कर लिया था।

देर रात होटल के कमरे में लिखते थे कॉपी

उसके बाद प्रतिदिन परीक्षा समाप्त होते ही, इस शिक्षक के माध्यम से दिए गए रोल नंबर की कॉपियां निकलवा लेता था. उसके बाद शहर के होटल के कमरों में कॉपी लिखने का सिलसिला शुरू हो जाता जो देर रात तक जारी रहता था।

—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *