कोरोना लॉकडाउन के दौरान आमतौर पर राजनीति ठंडी देखने को मिली थी, लेकिन उस दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई दौरे किए थे, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे कोरोना काल के दौरान सिर्फ एक बार ही अपने घर से बाहर दिखे और लॉकडाउन काल में वह ज्यादातर समय अपने घर में ही रहे लेकिन अब लॉकडाउन खत्म हो गया है तो राहुल गांधी भी देश की सड़कों पर आ चुके हैं।
सबसे पहले उन्होंने दिल्ली से सटे नोएडा के रास्ते से जाकर हाथरस में जाने की दो बार कोशिश की। दोनों बार वह पुलिस से टकराए साथ में उनकी बहन प्रियंका गांधी भी थी। उसके बाद उन्होंने पंजाब में रैली की और आज वह है हरियाणा में किसान रैली में जुटे हुए हैं।
वह बकायदा ट्रैक्टर लेकर हरियाणा में रैली करने पहुंचे हैं। वह मानसून सत्र के दौरान भी वह कुछ दिन संसद पहुंचे थे और इससे पहले वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनका इलाज कराने विदेश गए थे।
कोरोना लॉकडाउन के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए लेकिन ज्यादातर हमले उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए। चीन में भारतीय सेना के साथ टकराव और कोरोना वायरस पर मोदी सरकार को घेरने जैसे मुद्दों पर उन्होंने एक वीडियो सीरीज का धारावाहिक भी शुरू किया था। उन्होंने ट्विटर के जरिए भी मोदी सरकार पर लगातार हमले किए लेकिन वह जमीन पर नजर नहीं आए।