हाथरस (Hathras) केस में रोज नए मोड़ आ रहे हैं। पहले तो युवती के गैंग रेप के आरोप को ही पुलिस (Police) ने सिरे से खारिज कर दिया। रिपोर्ट में भी रेप (Rape) की पुष्टि नहीं हुई। दूसरी ओर अब मृत युवती के भाई और मुख्य आरोपी के बीच लगातार फोन पर बात होने के सबूत सामने आए हैं। ऐसे में केस का रूख ही बदल गया है।
जानकारी के मुताबिक कॉल डिटेल (Call details) से यह भी स्पष्ट हुआ है कि युवती के भाई के नंबर से आरोपित संदीप सिंह (Sandeep Singh) के नंबर पर 62 बार और संदीप के नंबर से युवती के भाई के मोबाइल पर 42 बार काल की गई। यानि दोनों नंबरों पर 100 से ज्य़ादा एक दूसरे से बातचीत हुई। मृत युवती के भाई और घटना के मुख्य आरोपित संदीप सिंह की कॉल डिटेल सामने आने के बाद इसे लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब युवती और आरोपित संदीप सिंह के घरों का फासला ज्यादा नहीं है तो मोबाइल के जरिये दोनों नंबरों पर इतनी बातचीत की वजह आखिर क्या है। सूत्रों की माने तो मृत युवती और संदीप एक दूसरे से संबंध थे और दोनों एक दूसरे से लगातार फोन पर बात करते थे। चुंकि दोनों के घर साथ साथ ही बनने हुए थे। ऐसे में फोन पर बात करने से ये स्पष्ट हो जाता है कि दोनों के घरों में आपसी बातचीत थी। हालांकि पुलिस इसपर अभी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। चूंकि मामला इतना हाई प्रोफाइल हो गया है। ऐसे में इस केस से जुड़ी जानकारियों को लेकर भी पुलिस बहुत ही संवेदनशील हो गई है।